अवधनामा संवाददाता
कुशीनगर। दुदही क्षेत्र के चाफ निवासी एक विधवा ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। उन्होंने गांव के लेखपाल को रिश्वत देने के लिए अपनी किडनी बेचने की अनुमति मांगी है।
चाफ निवास वंदना मिश्रा की तरफ से मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि करीब 25 वर्ष पहले उनके पति अनिल मिश्रा का निधन हो गया। दो बेटियां हैं, जिनकी शादी हो गई है। घर पर अकेले रहती थीं। करीब चार वर्ष पहले पट्टीदारों ने उन्हें घर से निकाल दिया, जबकि उनके नाम से घर और खेत की जमीन है। डीएम और एसपी से इसकी कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। क्योंकि अधिकारियों के पास कार्रवाई के निर्देश लेखपाल के पास आते हैं तो वह कब्जा दिलाने के नाम पर रुपये की मांग करते हैं। वह रिश्वत के रूप में 10 हजार रुपये मांग रहे हैं, लेकिन उनके पास इतने रुपये नहीं है। उन्होंने लेखपाल को रिश्वत देने के लिए अपनी किडनी बेचने की अनुमति की मांग की है।
इस संबंध में लेखपाल सेराज अहमद ने कहा कि महिला गांव में नहीं रहती हैं। उनका काम करा दिया गया है। उन पर लगाए जा रहे आरोप गलत हैं। एडीएम वैभव मिश्र ने कहा कि इस संबंध में संबंधित एसडीएम से बात कर उचित कार्रवाई कराई जाएगी। महिला को किसी को रिश्वत देने की जरूरत नहीं है। यदि रिश्वत की बात सही मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी।