टीएमसी ने जारी की 291 उम्मीदवारों की लिस्ट, किया फिर सरकार बनाने का दावा

0
176

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र तृणमूल कांग्रेस ने अपने 291 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने इस बार अपने उन विधायकों को टिकट नहीं दिया है जिनकी उम्र 80 साल से अधिक हो गई है.

तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों में 100 नये चेहरों पर भरोसा किया गया है. टीएमसी उम्मीदवारों में 50 महिलायें और 42 मुस्लिम उम्मीदवार हैं. ममता बनर्जी इस बार नन्दीग्राम से चुनाव लड़ेंगे. बंगाल की तीन सीटों दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और कुर्सियांग से अभी प्रत्याशियों का चयन नहीं हुआ है. ममता बनर्जी ने कहा है कि इन तीन सीटों पर हमारे दोस्त चुनाव लड़ेंगे.

ममता बनर्जी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में विधान परिषद न होने की वजह से हमारे बहुत से साथी छूट जाते हैं. इस बार हम विधान परिषद भी बनायेंगे. हमारे जो साथी चुनाव से छूट जायेंगे उन्हें विधान परिषद में मौका दिया जाएगा.

ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में पिछले 10 साल से मुख्यमंत्री हैं. इस बार उन्हें बीजेपी से कड़ी चुनौती मिल रही है. हालांकि ममता को लगता है कि वह इस चुनौती का बेहतर जवाब दे पाएंगी. बीजेपी की चुनौती का सामना करने के लिए ही ममता इस बार महाशिवरात्रि के दिन अपना नामांकन दाखिल करेंगी.

यह भी पढ़ें : टाइम मैगजीन के कवर पर आया किसान आन्दोलन

यह भी पढ़ें : सुशांत मामले में NCB ने फ़ाइल की 30 हज़ार पेज की चार्जशीट

यह भी पढ़ें : अब दिल्ली में दिखेगा चारमीनार

यह भी पढ़ें : म्यांमार : सैन्य तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर फायरिंग में 38 की मौत

ममता ने इस बार नन्दीग्राम से चुनाव लड़ने का एलान इसी वजह से किया है क्योंकि नन्दीग्राम शुभेंदु अधिकारी की सीट रही है. शुभेंदु टीएमसी में नम्बर दो की पोजीशन पर थे मगर इस बार वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here