अयोध्या का विश्व स्तर पर आध्यात्मिक एवं सुन्दर विकास का होगा-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
अयोध्या। केंद्र व प्रदेश सरकार के प्रयास से अयोध्या रामनगरी का नयाघाट बंधा चौराहा अब लता मंगेशकर चौराहा के नाम से जाना जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में आयोजित लता मंगेशकर चौक के लोकार्पण कार्यक्रम विडियो के माध्यम से भारत रत्न लता मंगेशकर की जयंती पर बधाई देते हुये कहा कि नवरात्रि के तृतीय तिथि पर मां चन्द्रघंटा की साधना का पर्व भी है। उन्होंने लता जी को मां चन्द्रघंटा की साधना का स्वरूप बताते हुये प्रशंसा की। सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने चौक का लोकार्पण किया। इस मौके पर स्वर्गीय लता मंगेशकर के परिजन भी मौजूद रहे ।कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो संदेश देकर अयोध्यावासियों को बधाई दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में कहा कि लता दीदी के स्वरों में आस्था, आध्यात्मिकता व पवित्रता गूंजती है। उनके गाए हुए भजनों में दैवीय मधुरता थी। उनके स्वर युगों-युगों तक देश के कण-कण को जोड़े रखेंगे। लता दीदी के नाम पर बना ये चौक, हमारे देश में कला जगत से जुड़े लोगों के लिए भी प्रेरणा स्थली की तरह कार्य करेगा। ये बताएगा कि भारत की जड़ों से जुड़े रहकर, आधुनिकता की ओर बढ़ते हुए, भारत की कला और संस्कृति को विश्व के कोने-कोने तक पहुंचाना, ये भी हमारा कर्तव्य है। लता जी, मां सरस्वती की एक ऐसी ही साधिका थीं, जिन्होंने पूरे विश्व को अपने दिव्य स्वरों से अभिभूत कर दिया। अयोध्या में लता मंगेशकर चौक पर स्थापित की गई मां सरस्वती की विशाल वीणा संगीत की साधना का प्रतीक बनेगी। मैं इस अभिनव प्रयास के लिए योगी की सरकार का, अयोध्या विकास प्राधिकरण का और अयोध्या की जनता का हृदय से अभिनंदन करता हूं।
500 वर्षों के इंतजार के बाद अयोध्या में राम मंदिर बन रहा: योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने लता मंगेश्कर चौक का लोकार्पण किया। इस मौके पर उनके साथ केन्द्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी सहित कई मंत्री व नेता मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीणा निर्माता राम सुतार से भी मिले की। इसके बाद वह रामकथा पार्क के लिए रवाना हो गए। लोकार्पण समारोह में लता मंगेशकर के भतीजे व बहू भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या अपना पुराना गौरव प्राप्त कर रही है। रामनगरी को सजाने-संवारने की जिम्मेदारी हम सबकी है। आज हमने लता चौक का लोकार्पण कर दिया है। इसी तरह नगर के हर चौराहे को भव्य बनाया जाएगा। चौक में 92 कमल के फूल लगाए गए हैं जो कि उनके जीवन के वर्षों को दिखाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर में लता चौक की तरह ही, हर चौराहे को महर्षि वाल्मीकि, रामानंदाचार्य और अलग-अलम महर्षियों के नाम पर बनाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 500 वर्षों के इंतजार के बाद अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है। इसी तरह हम अपने सभी तीर्थों को सजाएंगे। नगर में एयरपोर्ट का निर्माण भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम विकास के रास्ते में कोई भी रुकावट नहीं आने देंगे। अयोध्या को तीर्थ केंद्र के रूप में विकसित करेंगे। अब से रामनगरी का नयाघाट बंधा चौराहा अब लता मंगेशकर चौराहा के नाम से जाना जाएगा। समारोह में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास व प्रदेश सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, सांसद लल्लू सिंह, नगर विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, विधायक रामचंद्र यादव विधायक अमित सिंह चौहान महापौर ऋषिकेश उपाध्याय जिपं अध्यक्ष रोली सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह आलोक सिंह रोहित सहित संत महंत मौजूद हैं। इस अवसर पर अयोध्या शोध संस्थान द्वारा प्रकाशित ग्लोबल इंसाइक्लोपीडिया आफ रामायण के 11 पुस्तकों का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य कार्यक्रम स्थल रामकथा पार्क में स्व0 लता जी को श्रद्वांजलि अर्पित की गयी। इसके बाद लता मंगेशकर परिवार से आये सदस्यों का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। समारोह में लता जी के भजनों की प्रस्तुति प्रख्यात गायिका सावनी रविन्द्र महाराष्ट्र द्वारा की गयी तथा भारत रत्न लता मंगेशकर चौक के निर्माण को दर्शाती एक लघु फिल्म को भी दिखाया गया।
Also read