गैंगस्टर एक्ट में वांछित 20 हजार का इनामी ठग गिरफ्तार

0
151

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। सर्विलांस व थाना कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 20 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनाँक 15.01.2024 को सर्विलांस व थाना कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इन्टेलीजेन्स व डिजिटल डेटा की मदद से यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना देवा से सम्बन्धित वांछित 20 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त अरविन्द पाण्डेय पुत्र स्व0 देवी सहाय पाण्डेय निवासी मूलपता अरहरिया थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ हालपता मकान नं0 मयूर रेजीडेन्सी थाना इन्दिरा नगर जनपद लखनऊ को रघुवीर मैरिज लॉन मयूर बिहार इन्द्रिरानगर, लखनऊ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त, गैंगस्टर एक्ट में वांछित था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 20 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्त द्वारा संगठित गिरोह बनाकर अन्तर्जनपदीय स्तर पर सक्रिय है और आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ हेतु अपने अन्य सक्रिय सदस्यों के साथ मिलकर आम जनता के साथ छल, कपट, कूटरचना, धोखाधड़ी व जालसाजी करने जैसे अपराधिक कृत्य कारित किया गया है।03

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here