Tuesday, March 18, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaनर्सिंग होम के प्रबंधक सहित तीन अन्य दबंगो पर लगा जमीन कब्जा...

नर्सिंग होम के प्रबंधक सहित तीन अन्य दबंगो पर लगा जमीन कब्जा करने का आरोप

अवधनामा संवाददाता

शिकायत के बाद भी कार्यवाही से कन्नी काट रही सिटी पुलिस

अयोध्या।राम पथ चौड़ीकरण के जद में आये एक गरीब लाचार बेबस परिवार के मात्र 10 फीट बची जमीन पर भी नाहरबाग क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित नर्सिंग होम के प्रबंधक सहित कुछ दबंगो की गिद्ध नजर लग गयी है। दबंगो ने गरीब परिवार की बची जमीन को कब्जा करने की नीयत से पहले कोर्ट में मुकदमा करके उसे विवादित करार देते हुए नोटिस चस्पा करवा दी फिर 4 मार्च को घर मे घुसकर ईंट पत्थर चलाते हुए जान से मारने की कोशिश भी की।मामला कोतवाली नगर के नहर बाग मुहल्ले का है जहां की निवासिनी पीड़िता रीता पत्नी राजकुमार कहना है कि उसके पड़ोसी अमन सोनी, नमन सोनी, निर्भय सोनी पुत्र अनिल सोनी राज राजेश्वरी के प्रबन्धक बाजपेयी तथा अन्य लोगों ने न्यायालय में मुकदमा कर नोटिस चस्पा करवाया फिर 4 मार्च की रात भर ईंट गुम्मा चलाया। आज काम रुकवाने के लिए घर आये जबकि हमारे यहाँ कोई कार्य नहीं चल रहा था।
पीड़िता ने बताया की रामपथ चौड़ीकरण में उसका पूरा मकान टूट गया है मात्र 10 फुट मकान उसका बचा है और वह भी विपक्षियों की नजर पर है। उन्होंने बताया कि अगर उनका मकान विपक्षी ले लेते हैं तो वह अपने परिवार के साथ भरण-पोषण कैसे करेंगी। पीड़िता ने बताया कि उसने एसएसपी, एसडीएम सदर कोतवाली नगर व जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत की है। परंतु अभी तक इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई पीड़िता का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर उसे न्याय दिया जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular