Thursday, October 30, 2025
spot_img
HomeMarqueeहाईवे पर खड़ी प्राइवेट बस में पीछे से घुसी दूसरी बस, तीन...

हाईवे पर खड़ी प्राइवेट बस में पीछे से घुसी दूसरी बस, तीन की मौत-आठ घायल

बालोतरा के कुड़ी गांव के पास जोधपुर-बाड़मेर नेशनल हाईवे-115 पर मंगलवार सुबह खड़ी प्राइवेट बस में पीछे से आई मिनी बस घुस गई। हादसे में मिनी बस में बैठे तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए।

पचपदरा थानाधिकारी अमराराम ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। सभी घायलों को एंबुलेंस से बालोतरा के नाहटा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। शवों को हॉस्पिटल में रखवाया गया है। पुलिस ने बताया कि हाईवे पर एक प्राइवेट बस सड़क किनारे खड़ी थी। तभी पीछे से आई मिनी बस ने टक्कर मार दी। मिनी बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह पिचक गया। उसमें बैठी सवारियां बस में फंस गईं। पीछे बैठी सवारियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे। उन्होंने फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला। तहसीलदार गोपीकिशन ने बताया कि हादसे में 17 लोग घायल हुए, जिनमें से तीन की मौत हो गई है। चार लोगों को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों की हालत सामान्य है और उनका इलाज नाहटा हॉस्पिटल में चल रहा है। हादसे में अरविंद सिंह (40) पुत्र मनोहरसिंह निवासी बड़ा गुड़ा पाली, हिम्मताराम (35) पुत्र मोहनराम निवासी रेवाड़ा और एक अन्य की मौत हो गई।

हादसे में चम्पा (52) पुत्र भीयाराम निवासी कोडुका, निजामुद्दीन (30) पुत्र खमीशखान निवासी नवोड़ावेरा, हरिदास (50) पुत्र तेजाराम निवासी रेवाड़ा, राजुराम (55) पुत्र नाथुराम निवासी पाटोदी, सबीना (36) पत्नी कमेखान, कमेखान (39) पुत्र रिमजे खान निवासी भाखरसर, रणजीत सिंह (22) पुत्र दीपसिंह निवासी रेवाड़ा सोढा, कैलाश पुरी पुत्र लक्ष्मणपुरी निवासी रेवाड़ा, युवराज (18) पुत्र पुखराज माली निवासी सिणधरी, रेशी देवी (65) पत्नी बंशीलाल निवासी सोगरा नाडी पाटोदी, मदन नाथ (18) पुत्र रामनाथ जोगी निवासी रेवाडा, मांगानाथ (38) पुत्र शिवनाथ निवासी शेरगढ़ और धन्नाराम (42) पुत्र मेहराराम निवासी पाटोदी घायल हैं।

जानकारी के अनुसार मिनी बस सवारियां लेकर सुबह करीब आठ बजे पाटोदी से रवाना हुई थी, जो कल्याणपुर की तरफ जा रही थी। इस दौरान हाईवे किनारे कुड़ी गांव के पास प्राइवेट बस खड़ी थी, ड्राइवर पक्षियों को चुग्गा डालने गया था। तभी हादसा हो गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular