अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। कानपुर के एक व्यापारी से 20 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में पूराकलंदर पुलिस ने सोमवार को मसौधा ब्लॉक क्षेत्र के रानी बाजार इलाके से समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य मान सिंह सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
साथ ही एक एसयूवी व दो मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। पकड़े गए सपा नेता की लंबी हिस्ट्रीशीट है। उसके विरुद्घ विभिन्न थानों में दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।
पूराकलंदर पुलिस को दी तहरीर में कानपुर के रामबाग निवासी साजिद कुरैशी ने आरोप लगाया है कि पूराकलंदर थाना क्षेत्र के सरियावां निवासी सपा नेता व जिला पंचायत सदस्य मानसिंह ने जमीन दिलवाने के नाम पर उससे 50 लाख रुपये लिए थे।
इसके बाद रंगदारी के रूप में 20 लाख रुपये की मांग की। जब उसने रंगदारी के रूप में मांगी गई धनराशि नहीं दी तो जमीन खरीदने के लिए दिए गए रुपये भी वापस नहीं किये गये।
रुपये वापसी की मांग पर सपा नेता ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने व्यापारी साजिद कुरैशी की तहरीर पर आरोपी जिला पंचायत सदस्य मान सिंह व अन्य के खिलाफ 50 लाख की जालसाजी व रंगदारी मांगने सहित जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट दर्ज की थी।पूरा कलंदर प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि आरोपी मान सिंह के विरुद्ध स्थानीय थाने के अलावा अन्य थानों में भी दर्जन भर से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।आरोपी को सोमवार को पुलिस टीम ने उसके साथी अनूप सिंह निवासी मोइया कपूरपुर, थाना पूराकलंदर व कल्लू पासी निवासी हूंसेपुर, थाना पूराकलंदर को गिरफ्तार किया है।बताया कि इसके पहले भी जाली नोटों के कारोबार के मामले में जिला पंचायत सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
Also read