Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeItawaहज़रत बाबा दीन अली शाह का तीन दिवसीय उर्स 27 जनवरी से

हज़रत बाबा दीन अली शाह का तीन दिवसीय उर्स 27 जनवरी से

र्स का आगाज़ कुरआन ख्वानी से होगा
उर्स के पहले दिन रात्रि को होगा नातिया मुशायरे का आयोजन
मशहूर कब्बाल अनवर साबरी एंड पार्टी मेहफिले सिमा में बाँधेगें समा
इटावा। हज़रत बाबा दीन अली शाह व मस्तान शाह रह०का 41 वाँ तीन दिवसीय उर्स मुबारक 27 जनवरी से 29 जनवरी तक पूरी शानो-शौकत व अदबो एहतराम के साथ मनाया जायेगा।हिन्दोस्तान के मशहूर कब्बाल जिन्होंने मैं तो रु-ब-रु-ऐ यार कलाम से पूरे मुल्क में शोहरत पाई है अनवर साबरी एंड पार्टी फिरोजाबाद मेहफिले सिमा में बांधेंगे समा।उक्त जानकारी दरगाह शरीफ के ख़ादिम व उर्स के आयोजक मोहम्मद शाहिद वारसी व नातिया मुशायरे के संयोजक वाई०के०शफी चिश्ती ने संयुक्त रूप से दी।आगे उन्होंने बताया कि चाणक्य होटल के सामने स्थित हज़रत बाबा दीन अली शाह व मस्तान शाह रह०का सालाना उर्स मुबारक की सरपरस्ती ब फैज़-ए-रूहानी फनाह शाह बाबा निज़ामी इटावी की होगी।उर्स का आगाज़ सुबह बाद नमाज़ फजर कुरआन ख्वानी से होगा दरगाह शरीफ पर।शाम बाद नमाज़ असर नज़र पेश की जायेगी।28 जनवरी मंगलवार को दिन में ज़ोहर की नमाज़ के बाद चादर पोशी की जायेगी।रात्रि को बाद नमाज़ इशा मेहफिले सिमा का आयोजन होगा।उर्स के अंतिम दिन 29 जनवरी बुधवार को सुबह बाद नमाज़ फजर हज़रत का कुल शरीफ होगा।नातिया मुशायरे के संयोजक वाई०के०शफी चिश्ती ने बताया कि उर्स के पहले दिन 27 जनवरी सोमवार को बाद नमाज़ इशा रात्रि में नातिया मुशायरे का कार्यक्रम होगा जिसमें मुख्य वक्ता मौलाना अब्दुल वाजिद अशरफी,सरपरस्ती हाजी मुईन उद्दीन अशरफी गुड्डू मंसूरी,
 मुख्य अतिथि हाजी फईमुद्दीन मंसूरी गुड्डू वारसी,अध्यक्षता हाजी हन्नान चाँद मंसूरी व विशिष्ट अतिथि फरहान शकील जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा सपा होगें।कार्यक्रम का संचालन मशहूर शायर इंतखाब आलम अशरफी रौनक इटावी करेगें।दरगाह शरीफ के ख़ादिम श्री शाहिद व नातिया मुशायरे के संयोजक श्री शफी ने अकीदतमंद लोगों से अपील करते हुए कहा कि उर्स मुबारक में आकर उलमाए-इकराम के फैज़ान से मालामाल हो और अपने देश की खुशहाली,तरक्की व अमनो-अमान के वास्ते दुआ में शामिल हो।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular