इनफैट विद्यालय मे तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन

0
28

अम्बेडकरनगर। किछौछा के सरदार नगर में स्थित इन्फेंट इंडिया इंटरनेशनल स्कूल के प्रागण में तीन दिवसीय चलने वाले खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस खेल प्रतियोगिता में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता व सभासद दस्तगीर अंसारी के हाथों शील्ड देकर सम्मानित किया गया। खेल प्रतियोगिता मे स्कूल के ग्रीन, रेड, ग्रीन,यलो हाउस की टीम ने भाग लिया।तीन दिन चले इस खेल मे लम्बी कूद, ऊची कूद, लम्बी दौड, के साथ अन्य प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें बाल रेस मे मोहम्द अरसलान प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान मोहम्मद रियान, तृतीय स्थान मोहम्मद अकदस, लम्बी कूद मे प्रथम स्थान मोहम्मद मुतलिब, द्वितीय स्थान रेहान, तृतीय स्थान अनस रजा, बालिका वर्ग मे लम्बी कूद मे प्रथम स्थान नरगिस फात्मा, द्वितीय स्थान आनशी विश्वकर्मा, तृतीय स्थान काम्या सिह ने प्राप्त किया। हाउस आफ ईयर 2024 का ट्राफी पुरस्कार ब्लू हाउस ने जीता। स्कूल के प्रधानाचार्य अब्दुल कलाम खान द्वारा स्कूल आए अभिभावक व सम्मानित लोगों को जलपान कराया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here