अम्बेडकरनगर उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा व सुशासन नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने पर अम्बेडकरनगर में विशेष रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आईटीआई अकबरपुर और कौशल विकास मिशन की ओर से यह मेला 25, 26 और 27 तारीख को कलेक्ट्रेट कैंपस अकबरपुर में लगेगा।जिला सेवा योजना अधिकारी प्रीती पाण्डेय के अनुसार, मेले में युवाओं को कैरियर काउंसलिंग के जरिए मार्गदर्शन दिया जाएगा। अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ कंपनियों के साक्षात्कार में हिस्सा ले सकते हैं। मेला पूरी तरह निःशुल्क है।इस मेले में सोनी इलेक्ट्रॉनिक्स, स्पार्क मिन्डा, न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर, श्री गणेश कंसल्टेंट मैनपावर सर्विसेज, महादेव हनुमान विजय प्लेसमेंट सर्विसेज जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी। साथ ही क्वेस कॉर्प, पीपल ट्री ऑनलाइन, एलआईसी, पुखराज हेल्थ केयर और शिवशक्ति एग्रीटेक भी मौजूद रहेंगी।
मेले में 18 से 40 वर्ष आयु के दसवीं व बारहवीं पास या उच्च योग्यता वाले अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं। सभी बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है।