अवधनामा संवाददाता
रेलवे संचालन हुआ बाधित
सहारनपुर।(Saharanpur) हरियाणा के अम्बाला से बिहार जा रही फूड रिलिफ स्पेशल मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर जाने पर रेलवे की यातायात व्यवस्था घंटों बाधित हुयी और वहीं घटना को लेकर अधिकारियों में भी हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में रेल प्रशासन द्वारा बेपटरी हुयी गाड़ी के तीन डिब्बो को दुरूस्त किया और देर शाम तक रेलवे यातायात व्यवस्था को सुचारू किये जाने का प्रयास किया जा रहा था।
हरियाणा के अम्बाला से बिहार जा रही फूड रिलिफ स्पेशल मालगाड़ी आज जैसे ही सहारनपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुंची, तो मालगाड़ी के तीन डिब्बे अचानक ही बेपटरी हो गये। हादसे से रेल विभाग मंे हड़कम्प मच गया और सूचना मिलते ही रेलवे विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया जाता है कि जैसे ही गाड़ी बेपटरी हुयी, तो अन्य रेलगाड़ियों के संचालन पर भी इसका प्रभाव पड़ा और रेलगाड़ी के संचालन की व्यवस्था चरमरा गयी। मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर जाने की सूचना सहारनपुर से अम्बाला तक जा पहुंची और तत्काल ही डीआरएम ने भी रेल अधिकारियों से घटना के संबंध मे जानकारी हासिल की और आनन-फानन मे रेल प्रशासन के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और बेपटरी से उतरे डिब्बो को ठीक कराने का प्रयास शुरू किया। रेलगाड़ी के डिब्बे उतर जाने के कारण विभिन्न स्थानों से आने वाली रेलगाड़ियों के मार्गो में परिवर्तन किया गया और उन्हें वैकल्पिक मार्गो से रवाना किया गया और मालगाड़ी के पटरी से उतरे डिब्बो को मजदूरों द्वारा खाली कराया जा रहा है, जिससे कि डिब्बे पुनः पटरी पर रखे जा सकें। रेल प्रशासन के अधिकारियों की देखरेख में राहत व बचाव कार्य व्यापक स्तर पर जारी था। रेल प्रशासन पूरी तरह व्यवस्था को सुचारू बनाने मे जुटा हुआ था। रेल अधिकारियों का कहना है कि बेपटरी हुए डिब्बो की जांच करायी जा रही है, आखिर डिब्बे पटरी से क्यों उतरे है, इसके बाद ही अगली कार्यवाही की जायेगी।