नहाने गए तीन बच्चे डूबे दो को निकाला गया तीसरे की तलाश जारी है

0
182

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो। चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत करगरा गांव में बीती रात शादी थी जहां शादी के उपरांत सुबह घर के लोग सोन नदी में नहाने के लिए गए जाते समय परिजनों ने मना किया कि सोन नदी की स्थिति ठीक नहीं है परंतु बच्चों ने सभल के नहाने की बात करते हुए सोन नदी चले गए नहाते समय दो लड़कियां दीपा पुत्री वकील तिवारी निवासी राजा तालाब उम्र लगभग 18तथा साक्षी पुत्री उमाशंकर तिवारी निवासी केवटा मारकुंडी उम्र 17डूबने लगी इनको डूबता देख अंकित दुबे पुत्र दिनेश दुबे निवासी उदय करमपुर भदोही इनको बचाने के लिए दौड़ा इन लड़कियों को बचाने के चक्कर में अंकित खुद डूबने लगा नदी के किनारे मौजूद लोगों द्वारा तत्काल दोनों लड़कियों को निकाल लिया गया तब तक अंकित डूब चुका था घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सन्नाटा छा गया लोगों में ने इसकी सूचना तत्काल चोपन थाने को दी तथा स्थानीय स्तर पर खोजबीन शुरू कर दिया परंतु अभी तक कोई सफलता नहीं मिल सकी वही दोनों लड़कियों में दीपा की हालत गंभीर देख परिजन तत्काल जिला अस्पताल ले गए जहां से उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here