अम्बेडकरनगर जनपद के नगरीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने जा रही हैं। जल्द ही चार नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुरू होंगे। इनमें से तीन अकबरपुर में और एक टांडा में स्थापित किया जाएगा।स्वास्थ्य निदेशालय ने जिले में कुल 10 नगरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोलने की मंजूरी दी थी। इनमें से पहले चरण में चार केंद्र शुरू करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
इन चारों भवनों के अनुबंधपत्र विभाग को प्राप्त हो गए हैं। सीएमओ कार्यालय अब इन्हें शासन स्तर पर भेजेगा।इन आरोग्य मंदिरों में कई महत्वपूर्ण सेवाएं उपलब्ध होंगी। गर्भवती महिलाओं, शिशुओं और नवजात बच्चों की विशेष देखभाल की जाएगी। परिवार नियोजन और गर्भ निरोधक सेवाएं भी मिलेंगी। साथ ही प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल, संचारी रोगों का प्रबंधन और गैर-संचारी रोगों की स्क्रीनिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी। मरीजों को ओपीडी सेवाएं और सभी प्रकार की जांच की सुविधा भी मिलेगी।प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सालिक राम पासवान के अनुसार, चारों स्थानों से भवन के अनुबंधपत्र मिल चुके हैं। शासन को भेजने के बाद जल्द ही इन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।