अवधनामा संवाददाता
बबेरु/बांदा। बबेरू कोतवाली पर बने परिवार परामर्श केंद्र पर आज रविवार को कुल 3 प्रार्थना पत्र आए, जिसमें तीनों मामले अलग-अलग गांव से थे, जो पति-पत्नी का आपसी विवाद था। उसका परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों के द्वारा सुलह समझौता कराया गया। वहीं परिवार परामर्श केंद्र पर विधवा महिला का उसके देवर के साथ विवाह कराया गया,
बबेरू कोतवाली पर बने परिवार परामर्श केंद्र में दो परिवारों को एक करने का काम किया जाता है। आज रविवार को परिवार परामर्श केंद्र पर कुल 3 प्रार्थना पत्र आए थे, जिसमें पहला प्रार्थना पत्र शकुंतला देवी पत्नी स्वर्गीय राममिलन निषाद निवासी ग्राम मौहारी डेरा जलालपुर थाना बबेरू तथा विनोद कुमार पुत्र भैयालाल निषाद निवासी जलालपुर के बीच आपसी पारिवारिक विवाद को लेकर जिसमें दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह समझौता कराया गया है।वही शकुंतला के पति कि 8 माह पहले मृत्यु हो चुकी थी जिससे विनोद कुमार और शकुंतला देवी दोनों विवाह के लिए राजी हो गए, जिससे मायके पक्ष और ससुराल पक्ष के सामने ही परिवार परामर्श केंद्र के बगल के मंदिर पर एक दूसरे को जयमाला और विनोद के द्वारा मांग में सिंदूर भरकर मंगलसूत्र पहनाकर शादी किया है। इसी तरह दूसरा मामला रेखा पत्नी मुन्नीलाल निवासी जामू थाना कमासिन का था,यह अपने बच्चों के साथ 6 माह से अलग रह रही थी। जिससे पति की शिकायत पर पत्नी रेखा को बुलाकर सुलह समझौता करने का प्रयास किया। लेकिन पत्नी रेखा राजी नहीं हुई, और दोनों अलग अलग रहने का फैसला किया है। इसी तरह हरदौली गांव के निदा खातून पुत्री तनवीर अहमद व निजामुद्दीन पुत्र अख्तर हुसैन के साथ घरेलू विवाद हो गया था। जिससे दोनों अलग-अलग रह रही थी, परिवार परामर्श केंद्र पर दोनों का मामला आया। जिसमें दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह समझौता कराया गया है, और दोनों पति-पत्नी निदा खातून व निजामुद्दीन एक साथ रहने पर सहमत जताई है,जिससे परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य के द्वारा आए सभी 3 मामलों का निस्तारण करवाया गया है। इस मौके पर परिवार परामर्श केंद्र की सदस्य मीना भारती,सुनीता भारतीय,प्रीति चित्रांशी,सुधीर अग्रहरी,महिला चौकी प्रभारी निरीक्षक रश्मि सिंह ,महिला कांस्टेबल सुप्रिया सिंह मौजूद रहे।