अवधनामा संवाददाता
कुशीनगर। कसया पुलिस ने नगर के हाईवे ओवरब्रीज के पास से एक कन्टेनर वाहन पर लदे 27 गोवंश के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गोवंश को कब्जे में लेकर पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है।
कसया एसओ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को पुलिस एनएच पर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक पिकअप पर क्रूरता के साथ लाद कर पशुओं को ले जाया जा रहा था। पिकअप की तलाशी के दौरान 27 गोवंश बरामद हुए, जिन्हें कब्जे में लेकर थाने ले जाया गया। एसओ ने बताया कि गोवंश के साथ तीन आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं। जिनकी पहचान चालक रिजवान पुत्र इकराम निवासी कस्बा लावड़ थाना इचौली जिला मेरठ, मोहम्मद परवेज पुत्र रफीकुद्दीन मोहल्ला लखीपुरा थाना लोसाड़ी गेट जनपद मेरठ, सलमान पुत्र इरफान निवासी सरायदरिन थाना हयातनगर जनपद सम्भल के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई के दौरान एसआई हरेराम सिहं यादव, संजय कुमार सिंह, नरेन्द्र बहादुर सिंह, एसआई (प्रशिक्षु) आदित्य साहू, संजय गुप्ता, विरेन्द्र सिंह यादव, विशाल यादव, राजेश यादव, सुरेश कुशवाहा, हेड कांस्टेबल बृजेश सिंह, हरेराम कुशावाहा, अजीत सिंह, जानसन गौड़ आदि मौजूद रहे।