इंजीनियर को आत्महत्या के लिए उकसाने पर नामजद तीन  गिरफ्तार

0
105

 

अवधनामा संवाददाता

मृतक के बहन की तहरीर दस लोगों पर दर्ज है उकसाने का मामला
सुकरौली में तैनात ग्राम सचिव के पति द्वारा आत्महत्या का मामला
कुशीनगर। हाटा कोतवाली क्षेत्र के सुकरौली ब्लॉक में तैनात एक ग्राम सचिव के पति को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह कार्रवाई मृतक के बहन द्वारा दी गयी नामजद तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा की है जबकि अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
बता दें कि कप्तानगंज थानाक्षेत्र के गंभीरपुर निवासी मृतक आनंद सिंह पेशे से इंजीनियर था जो अमेरिका में तैनात था। घर आये अभी कुछ ही दिन हुआ था कि रविवार की रात फंदे से लटक कर मौत को गले लगा लिया। मृतक की पत्नी नीलम सिंह सुकरौली ब्लॉक में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात थी और किराये के मकान में रह रही थी। मृतक आनन्द भी पत्नी के साथ रह रहा था। मरने से पहले आनन्द ने वीडियो जारी कर पत्नी व उसके ससुराल वालों पर लालची व प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर वीडियो घर वालों के पास भेज दिया था। इसके अलावा आत्महत्या करने के लिए उकसाने वालों का भी नाम लिया है। मृतक की बहन अमला सिंह की तहरीर पर पत्नी नीलम सिंह, साले अंगद सिंह, ससुर जीतन सिंह, कुशीनगर नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन पप्पू मद्धेशिया, अमडीहा के पूर्व प्रधान गोविंद सिंह, विमला, सोनी, राम सुरेश शाही और नन्हे शाही सहित दस लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले में हाटा कोतवाली पुलिस दबिस देकर आत्महत्या के उकसाने के मामले में मंगलवार को साले अंगद सिंह, ससुर जीतन सिंह व एक महिला निवासी बरठा खोडहां थाना रामकोला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम उ0नि0 भिक्खू राय थाना हाटा, रविकान्त, दुर्गेश यादव, मनोज यादव, मनीष यादव, जितेन्द्र यादव, म0का0 नेहा सिंह व ज्योति कुमारी शामिल रहे।
इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी कसया पीयूष कांत राय ने बताया कि मृतक आनन्द को आत्महत्या के लिए उकसाने में दस लोग नामजद है, मंगलवार को तीन की गिरफ्तारी हुई है, शेष अन्य की तलाश की जा रही है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here