हत्या में वांछित चल रहे तीन अभियुक्त गिरफ्तार

0
390

अवधनामा संवाददाता

निशानदेही पर लोहे की रॉड बरामद

पूर्व में भी दो अभियुक्त भेजे जा चुके है जेल

सहारनपुर। थाना नकुड़ पुलिस ने हत्या के 03 वाँछित अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे का पाईपनुमा रोड बरामद किया है।
गौरतलब रहे कि 27 अगस्त विनोद कुमार पुत्र नकलीराम निवासी ग्राम सहसपुर जट थाना नकुड़ ने थाने मंे तहरीर देते हुए बताया कि कुछ युवकों द्वारा उसके पुत्र अजय कुमार की डंडो व लोहे की रोड से पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी है। जिसके संबंध में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने विवेचना उपरांत अजय पुत्र विरेन्द्र, विशाल पुत्र अशोक शर्मा निवासीगण ग्राम नानूवाला थाना नकुड़ जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हत्या में वांछित अभियुक्त सूरज पुत्र रणवीर, शेखर पुत्र बिजेन्द्र निवासीगण ग्राम बाधी थाना नकुड़ जनपद सहारनपुर, तनवीर सैनी पुत्र सुरेश निवासी ग्राम भूरीबांस थाना नकुड़ जनपद सहारनपुर को शमशान घाट तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त सूरज की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे के पाईपनुमा रोड बरामद हुई। अभियुक्तों का पूर्व में कोई अपराधिक इतिहास नही है। अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। हत्यारोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद वशिष्ट, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजकुमार, हैड कांस्टेबल राहुल कुमार व सन्दीप कुमार शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here