अवधनामा संवाददाता
थाना पुलिस व एसओजी को मिली बड़ी सफलता
बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे आपरेशन क्लीन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र और क्षेत्राधिकारी नगर गवेन्द्र पाल गौतम के निकट पर्यवेक्षण में आज थाना कोतवाली नगर व एसओजी की संयुक्त पुलिस द्वारा अन्तर्जनपदीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि पुलिस टीम को सूचना मिली की 03 अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में श्रीनाथ बिहार कालोनी के पास खड़े हैं । पुलिस द्वारा सूचना को संज्ञान में लेकर उक्त स्थान पर देखा गया तो 03 व्यक्ति अलग-अलग दोपहिया वाहनों के साथ खड़े थे जो कि पुलिस को देखते हुए भागने का प्रयास करने लगे । पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक घेराबंदी करते हुए हिरासत में लिया गया तथा कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनके पास चोरी की 03 एलईडी टीवी व 01 इनवर्टर है जिसे वे बेचने के फिराक में थे तथा यहां ग्राहक की तलाश में खड़े थे । चोरी किये गये सामान को वे श्रीनाथ बिहार गेट में बने पोस्ट में छिपा कर रखे हैं । अभियुक्तों की निशानदेही पर उक्त चोरी किए गए सामान को बरामद कर लिया गया । तीनों अभियुक्तों से दोपहिया वाहनों के बारे में कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होनें बताया कि उक्त दोपहिया वाहनों को उन्होने उन्नाव, कानपुर सहित अलग-अलग जनपदों से चोरी किए हैं । चोरी किए गये वाहनों में स्कूटी, बुलेट व यमहा त्15 मोटरसाइकिल शामिल है । अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह पुलिस को भ्रमित करने व पुलिस से बचने के उद्देश्य से चोरी किए गये वाहनों की नम्बर प्लेट बदल देते थे तथा फर्जी नम्बर प्लेटों का प्रयोग करते थे । अन्य चोरियों के संबंध में गहन जांच की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों में मंगल सिंह उर्फ प्रिंस पुत्र मुन्ना सिंह निवासी खैर मरौली थाना सिसोलर, रेहान पुत्र समीउल्लाह खां निवासी कटरा रेलवे क्रासिंग कंचन पुरवा व इकरार पुत्र अबरार खां निवासी फिरोज चश्मे वाली गली गुलर नाका बताये जा रहे हैं।