इस साल का लव एंथम, फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ का ‘केसरिया’ रिलीज़ हुआ

0
243
मुंबई: दर्शकों के इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं और आज सोनी म्यूजिक के सहयोग से अयान मुखर्जी की आने वाले फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का केसरिया लॉन्च हुआ, जो इस साल का लव एंथम बन गया है। सबसे खास बात यह है कि, रिलीज होने के कुछ ही सेकेंड के भीतर ‘केसरिया’ ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है, और साथ ही इस ट्रैक का टीज़र ऑडियो तो पहले से ही अनगिनत रील्स का हिस्सा बन चुका है। वाराणसी के घाटों पर फिल्माया गया यह ट्रैक साल के सबसे बहुप्रतीक्षित गीतों में से एक है, जो निश्चित तौर पर गानों की सूची में सबसे ऊपर होगा। इस गाने की धुन दिल को सुकून देने वाली है और इसके दृश्य वाकई शानदार हैं, जिसकी वजह से इसे घंटों सुना जा सकता है। इस गाने को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज़ किया जा रहा है।दर्शक दिल थामकर ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ का इंतजार कर रहे हैं, और ऐसे में इससे जुड़ा हर टीज़र, चाहे वह गाना हो, फिल्म हो, या फिर ‘द वर्ल्ड ऑफ अस्त्राज़’ के बिल्कुल नया कॉन्सेप्ट वीडियो हो, इस फिल्म के प्रति दर्शकों की दीवानगी को दर्शाता है। स्टार स्टूडियोज़, धर्मा प्रोडक्शंस, प्राइम फोकस और स्टारलाईट पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस की गई यह बड़े बजट की फिल्म 9 सितंबर, 2022 को 5 भारतीय भाषाओं – हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी, जिसमें अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी जैसे बेहतरीन कलाकारों ने अभिनय किया है।
इस रोमांटिक गाने को हिंदी में अरिजीत सिंह ने गाया है, जिनके गहरे और भावपूर्ण स्वर ने लोगों के पसंदीदा संगीतकार, वादक, गिटारवादक प्रीतम के बेहद मधुर संगीत में जान डाल दी है। अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखे इस गीत के साथ टीम ने एक ऐसा रोमांटिक ट्रैक प्रस्तुत किया है, जिसकी ताजगी कभी पुरानी नहीं होने वाली है। इस गाने के जीवंत और रंग-बिरंगे दृश्यों में मुख्य कलाकार, रणबीर-आलिया को देखते ही दर्शकों के चेहरे खिल जाते हैं। गणेश आचार्य इस गाने के कोरियोग्राफर हैं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here