अवधनामा संवाददाता
मथौली बाजार, कुशीनगर। नगर पंचायत मथौली की सड़कें अभी भी गांवों से बदतर हैं। यह तस्वीर वार्ड नंबर 14 की है। कहने को कई दर्जन सफाई कर्मी नगर को चमकाने में लगे हैं पर यह तस्वीर चेयरमैन से लेकर सभासदों के दावों की पोल खोल रही है। अगर छठ पूजा से पहले सड़क दुरुस्त नहीं हुई तो व्रती महिलाओं को इस नर्क से गुजरना पड़ेगा।
बता दें कि नगर पंचायत मथौली में सच्छता पर लाखों रुपए खर्च हो रहा है, लेकिन वार्डों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। यह नगर प्रशासन की बड़ी लापरवाही है जिससे वार्डो में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। महीनों से सफाई कर्मियों द्वारा सफाई कार्य नही किया जा रहा है। वार्डों में बजबजाती नालिया व कूड़े की ढेर स्वच्छता अभियान की पोल खोल रही है। लेकिन जिम्मेदार वेपरवाह बने हुए है। ज्ञात हो कि आज से सूर्य उपासना का महापर्व छठ भी शुरू हो रहा है। नगर में सफाई व टेंट आदि के लिए टेंडर भी निकला है। अभी कई छठ घाटों की न तो सफाई हुई है न ही वेदियों की रंगाई पोताई। वार्ड नंबर 14 व वार्ड नंबर 13 में गंदगी की अंबार लगा हुआ है। नगर से गुजरने वाली रजवाहा गंदगी से पटी पड़ी है, जो संक्रामक व डेंगू को दावत दे रहा है। अगर यही स्थिति रही तो इन रास्तों से छठ व्रती महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। वार्ड नंबर 14 में गंदगी का अंबार व बजबजाती नालियों का फुटेज गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इनसेट
इस संबंध अधिशाषी अधिकारी सीमा राय से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नगर में सफाई अभियान चल रहा है। अगर कहीं अधूरा है या वार्ड में पूरी तरह से सफाई नही हुई है तो छठ से पूर्व हर हाल में सफाई करा दिया जायेगा।