जीतेंद्र की इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर चली जबरदस्त आंधी, डोल गया बच्चन और धर्मेंद्र का स्टारडम!

0
76

दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। लेकिन उनकी एक ऐसी भी फिल्म थी जिसके सामने अमिताभ बच्चन धर्मेंद्र और राजेश खन्ना जैसे बॉलीवुड सुपरस्टार्स का स्टारडम धरा का धरा रह गया था। खास बात ये भी है कि छोटे बजट में बनने के बाद भी फिल्म साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली लिस्ट में शुमार हुई थीं।

जीतेंद्र का नाम आज बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं की लिस्ट में दर्ज है। एक्टर ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दीं, जिनमें से कुछ रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गईं। साल 1984 उनके लिए काफी लकी साबित हुआ था। 

इस साल उनकी ऐसी फिल्म आई जिसके आगे बड़े-बड़े सुपरस्टार्स के अभिनय का जादू फीका पड़ गया। इन दिनों फिल्में बड़े बजट में बनाई जाती हैं पर एक दौर था जब फिल्में कम बजट में बनने के बाद भी जबरदस्त कमाई करती थी। ऐसी ही एक फिल्म जीतेंद्र की भी थी। 

40 साल पहले रिलीज हुई थी फिल्म

40 साल पहले 1984 में जीतेंद्र की फिल्म ‘तोहफा’ को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में जीतेंद्र के अलावा जया प्रदा, श्रीदेवी और शक्ति कपूर जैसे कलाकार लीड रोल में थे। तोहफा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी।

फिल्म का निर्देशन कोवेलामुडी राघवेंद्र राव ने किया था। उस वक्त फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं फिल्म का बजट 2 से 4 रुपए करोड़ तक का था। इस साल अमिताभ की फिल्म ‘शराबी’ और धर्मेंद्र की ‘राजतिलक’ भी रिलीज हुई थी। लेकिन तोहफा के आगे इनका जादू नहीं चल पाया। 

क्या थी फिल्म की कहानी?

बात करें फिल्म की कहानी की तो इसमें दो बहनों की कहानी को दिखाया गया है, जिन्हें एक ही लड़के से प्यार हो जाता है। फिल्म के किरदार ललिता और राम पहले से एक दूसरे से प्यार करते हैं लेकिन जैसे ही ललिता को पता चलता है कि उसकी बहन जानकी भी राम से प्यार करती है, तो वह अपने प्यार को भुलाकर कमलेश (शक्ति कपूर) नाम के लड़के से शादी कर लेती है। इस फिल्म में कई मोड़ आते हैं जो फिल्म को और भी दिलचस्प बनाते हैं।

इस फिल्म की रीमेक थी जीतेंद्र की तोहफा

तोहफा की कहानी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की हिट फिल्म ‘देवता’ का ऑफिशियल हिंदी रीमेक थी। जब ही इस फिल्म की चर्चा होती है तो सबसे पहले फिल्म का टाइटल सॉन्ग ‘तोहफा तोहफा लाया लाया’ दिमाग में आता है, श्रीदेवी और जीतेंद्र की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था। गाने को आशा भोंसले और किशोर कुमार ने अपनी आवाज दी थी। फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आसानी से देख सकते हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here