फादर्स डे के अवसर पर अपने पिता को द बॉडी शॉप का गिफ्टिंग कलेक्‍शन उपहार में दें

0
357

लखनऊ। पिता अक्‍सर हमारे पहले हीरो और रोल मॉडल होते हैं। हमारी माँ की तरह वे भी हमें अच्‍छी जिन्‍दगी देने के लिये कड़ी मेहनत करते हैं और हमें अच्‍छी तरह से बड़ा करने के लिये अपनी सबसे बढि़या कोशिश करते हैं। इसलिये उनका पूरा सम्‍मान होना चाहिये और फादर्स डे आने के साथ ही कोई ऐसा तोहफा चुनने से बेहतर क्‍या हो सकता है, जो उनकी देखभाल के काम आए? ब्रिटेन से शुरू हुआ और नैतिकता के आधार पर चलने वाला अंतर्राष्‍ट्रीय सौंदर्य ब्राण्‍ड द बॉडी शॉप आपके लिये तोहफों का सबसे बढि़या कलेक्‍शन लेकर आया है, जिसमें से आप अपने पिता के लिये चुनाव कर सकते हैं।
1. ब्‍लू मस्‍क जेस्‍ट इयाउ डे टोइलेट्टे, 2395 रूपये
मौसमी, लेमनग्रास और जेरानियम के साइट्रस नोट्स की ताजगी देने वाले मिश्रण, द बॉडी शॉप के ब्‍लू मस्‍क जेस्‍ट इयाउ डे टोइलेट्टे में इस ब्राण्‍ड का मशहूर मस्‍क है, जो जोश जगाता है। इयाउ डे टोइलेट्टे फादर्स डे के लिये परफेक्‍ट गिफ्ट है, जिसके 91% अवयव प्राकृतिक मूल के हैं और यह वीगन सोसायटी द्वारा प्रमाणित है। इसका ढक्‍कन और ग्‍लास बॉटल पुन: उपयोग किया जा सकता है, इसे 42% रिसाइकेबल ग्‍लास से बनाया गया है। इस जेंडरलेस सेंट को कोई भी इस्‍तेमाल कर सकता है और यह 60 मि.ली. की बॉटल में आता है, जिसका मूल्‍य 2395 रूपये है।
2. ब्‍लू मस्‍क इयाउ डे टोइलेट्टे, 2495 रूपये
द बॉडी शॉप का ब्‍लू मस्‍क इयाउ डे टोइलेट्टे एक बोल्‍ड और ताजा सुगंध है, जो फ्रेश लैवेंडर और क्रीमी सैण्‍डलवूड की क्‍लासिक खुश्‍बूओं को मस्‍क के साथ लाती है। इस प्रोडक्‍ट में हैती का प्राकृतिक वेटिवर ऑइल भी है, जो लकड़ी और मिट्टी जैसी सुगंध देता है। प्राकृतिक मूल के 92% अवयवों से बने ब्‍लू मस्‍क इयाउ डे टोइलेट्टे को तोहफे के रूप में पाकर आपके पिता खुश होंगे, क्‍योंकि बेहतरीन सुगंध देना किसे पसंद नही है? 60 मि.ली. की बॉटल 42% रिसाइकेबल ग्‍लास से बनी है और वीगन सोसायटी द्वारा प्रमाणित है। इसकी कीमत 2495 रूपये है।
3. वार्म एण्‍ड सेंशुअल ब्‍लैक मस्‍क गिफ्ट बॉक्‍स, 4795 रूपये
अगर आपके पिता को खुश्‍बू पसंद है, तो द बॉडी शॉप का वार्म एण्‍ड सेंशुअल ब्‍लैक मस्‍क गिफ्ट बॉक्‍स उनके लिये सबसे बढि़या गिफ्ट होगा। इस गिफ्ट बॉक्‍स में 30 मि.ली. का एक इयाउ डे टोइलेट्टे, 250 मि.ली. का शॉवर जेल, 250 मि.ली. का बॉडी लोशन और एक कम्‍युनिटी फेयर ट्रेड (सीएफटी) फ्रेग्रेन्‍स कार्ड है। इसके द्वारा आपके पिता खुद से प्‍यार कर सकेंगे और मोहक सुगंध के कारण उन्‍हें सबसे अच्‍छा अनुभव होगा। एफएससी से प्रमाणित इस गिफ्ट बॉक्‍स की कीमत 4795 रूपये है।
4. स्‍मूथ एण्‍ड सूथ शेविंग किट, 2895 रूपये
दाढ़ी बनाने के बाद होने वाली जलन सबसे बुरे एहसासों में से एक है। यह सुनिश्चित करने के लिये कि आपके पिता की शेविंग स्‍मूथ रहे, जिससे उनकी त्‍वचा को ठंडक मिले और वह मुलायम लगे, द बॉडी शॉप का स्‍मूथ एण्‍ड सूथ शेविंग किट सबसे बढि़या तोहफा है। माका रूट और मेक्सिको के सीएफटी एलो वेरा से प्रचुर, 150 मि.ली. माका रूट एण्‍ड एलो शेविंग जेल और 160 मि.ली. माका रूट एण्‍ड एलो पोस्‍ट-शेव जेल साफ-सुथरे और राहत देने वाले शेविंग की पेशकश करते हैं। इन प्रोडक्‍ट्स की पेकेजिंग एफएससी-प्रमाणित है और व्‍यापक तौर पर पुन:चक्रित हो सकती है। इस किट की कीमत 2895 रूपये है।
5. जिंजर हेयरकेयर ड्यूओ, 4795 रूपये
पिता अक्‍सर व्‍यस्‍त जीवन जीते हैं और उन पर विभिन्‍न दायित्‍व होते हैं। एक हेयरकेयर गिफ्ट सेट देने से उन्‍हें खुद की देखभाल करने, तनाव दूर करने और खुद से प्‍यार करने, आराम करने और तनाव से राहत पाने का कुछ वक्‍त मिलेगा। इस फादर्स डे पर उन्‍हें द बॉडी शॉप के जिंजर हेयरकेयर ड्यूओ गिफ्ट सेट का यह सोचा-समझा तोहफा दीजिये। शेक एण्‍ड स्विश जिंजर हेयरकेयर गिफ्ट सेट परतों को साफ करता है और सिर की शुष्‍क, खुजलीदार त्‍वचा को शांति, मालिश और प्‍यार जैसा अनुभव देता है।
बॉक्‍स में क्‍या है- 250 मि.ली. जिंजर शैम्‍पू, 250 मि.ली. जिंजर कंडीशनर, 50 मि.ली. जिंजर स्‍काल्‍प सीरम और स्‍काल्‍प रिलेक्‍सर।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here