अवधनामा संवाददाता
शहर भर में चलाया गया सघन चैकिंग अभियान
ललितपुर। पूरे वर्ष में नवम्बर माह में ही नियमों का पालन न करते हुये पूरे वर्ष इस अभियान के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से इस वर्ष यातायात माह नवम्बर मनाया जा रहा है। आमजन ही नहीं वरन पुलिस कर्मी भी यातायात नियमों का कढ़ाई से पालन करें, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस सख्ती से पेश आ रही है। गुरूवार को यातायात माह के चलते कलेक्ट्रेट चौराहा, तुवन मंदिर चौराहा के अलावा शहर के विभिन्न स्थानों पर वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान करीब 30 पुलिस कर्मियों का बिना हेलमेट लगाये वाहन चलाते हुये फोटो खींचकर चालान किया गया। गौरतलब है कि यातायात माह नवम्बर-2023 के अन्र्तगत पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात कमलेश नारायण पाण्डेय, प्रभारी यातायात अभिनेन्द्र सिंह चौहान द्वारा यातायात पुलिस की टीम के साथ ललितपुर शहर क्षेत्र में तुवन चौराहा पर बिना हेल्मेट के दो-पहिया वाहन चलाने वाले पुलिस कर्मियों के विरूद्व चेकिंग अभियान चलाया गया 30 पुलिस कर्मियों के बिना हेल्मेट में चालान किया गया, तथा भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने के लिऐ निर्देशित किया गया। पुलिस कर्मियों के साथ-साथ आम-जनमानस को भी यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुये यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्व 216 वाहनों का ई-चालान कर 216000 ऑनलाइन जुर्माना किया गया।