जालौन में चोरों ने गैस एजेंसी में की दस लाख की चोरी

0
3
उरई (जालौन)।अज्ञात चोरों ने गैस एजेंसी को निशाना बनाकर गैस एजेंसी में रखे लाखों रुपए की नगदी चोरी कर लिए। गैस एजेंसी संचालक की सूचना पर कोतवाली पुलिस समेत एसओजी टीम और फोरेंसिक टीम ने मौके का मुआयना किया।
प्राप्त विवरण के अनुसार जालौन कोतवाली क्षेत्र के लौना रोड पर जालौन गैस एजेंसी के नाम से इंडेन गैस् एजेंसी संचालित हो रही है। संचालक का कहना है कि गैस एजेंसी पर सिलिंडर की बिक्री के 9,43,420 रुपये रखे थे। रात में अज्ञात चोरों ने पहले गैस एजेंसी के ऑफिस का ताला तोड़ने का प्रयास किया। लेकिन जब वह इसमें सफल नहीं हुए तो चोर पीछे से ऑफिस की छत पर चढ़ गए। चोर छत के दरवाजे का कुंडा तोड़कर जीने के रास्ते नीचे आ गए और नीचे और एक ताला और सेफ के लॉकर का ताला तोड़ दिया। इसके बाद चोरों ने लॉकर में रखे सभी रुपये चोरी कर लिए और छत के रास्ते से ही बाहर निकल गए। सीसीटीवी फुटेज में घटना रात करीब दो बजे के आसपास की है। सुबह जब आफिस खुला तो चोरी की जानकारी हुई। जिसकी सूचना गैस एजेंसी संचालक प्रभू दयाल भाटिया ने कोतवाली पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही सीओ शैलेंद्र बाजपेई, कोतवाल अजीत सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे, चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए और उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। कुछ ही देर में एसओजी टीम व फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। जहां उन्होंने चोरी के संबंध में जानकारी ली और आसपास के इलाके को देखा। फोरेंसिक टीम ने नमूने एकत्रित किए। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली। चोरी को लेकर इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है। पुलिस जांच कर चोरों की तलाश कर रही है। शीघ्र ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here