दो दुकानों के चटकाए ताले सामान सहित 13 हजार रुपये चोरी
गिफ्ट की दुकान व सैलून की दुकान के चोरों ने चटकाए ताले
ललितपुर। शहर के मुख्य मार्ग स्थित प्लाजा मार्केट के पास अनमोल गिफ्ट सेंटर व प्लाजा मार्केट में सैलून की दुकान पर चोरों ने रात्रि में ताले तोड़कर हजार रुपए के समान सहित 13 हजार रुपये नकद की चोरी की। दुकानदार ने बताया कि वह रात्रि में दुकान बंदकर के घर चला गया। सुबह जानकारी मिली कि दुकान के ताले टूटे पड़े है। दुकान पर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था व गुलक में पड़े लगभग 13 हजार रुपये गायब थे। दुकान का सामान भी। वहीं सैलून की दुकान से करीब 5 हजार रुपये चोरी हुए। दुकानदार ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दे दिया है पुलिस सीसीटीव खंगालने में जुटी है।
Also read