घर ताला तोड़कर लाखों के गहनें व नगदी पर चोरों ने हांथ किया साफ–

0
219

अवधनामा संवाददाता

चोरों के लिए मेला बना अवसर,ताला लटकते ताले घर पर वारदात को दे रहे अंजाम।

सुलतानपुर। दुर्गा पूजा त्यौहार चोरों के लिए किसी जैकपाॅट से कम नही है।ताला लटकते घर में चोर वारदात को अंजाम दे रहे हैं।बीती रात कोतवाली नगर के महुअरिया क्षेत्र के निवासी बलराम तिवारी का परिवार माँ दुर्गाजी के दर्शन के लिए लिकला था,उसी समय चोरों ने घर में लकटते ताले को तोड़कर अंदर रखे जेवरात व नगदी पर हांथ साफ कर दिया,श्री तिवारी ने बताया की घर से 2 सोने की चैन,एक हार एक जोडी कान का टप्स,तीन पायल तथा 32 हजार रू.नगदी चोर ले उडे़, बलराम तिवारी ने बताया की लगभग चार लाख रूपये के जेवर व नगदी गई है।उन्होनें बताया की मेले से वापसी पर घर का टूटा ताला देख फौरन डायल 112 पर चोरी की सूचना दी, दूसरे दिन गभडिया चौकी इंचार्ज विकास गुप्ता को अपने घर में चोरी की तहरीर दी,इस संबध में चौकी इंचार्ज विकास गुप्ता से वार्ता करने पर उन्होनें बताया की तहरीर मिली है,घटना की जानकारी है,आगे की कार्यवाही पुलिस कर रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here