विद्युत समस्या को लेकर सोमवार को पावर हॉउस पर होगा विशाल धरना

0
363

अवधनामा संवाददाता

सरकार की छवि खराब करने में जुटा है विद्युत विभाग-:विवेक सिंह

चौबीस घण्टे में सिर्फ दो घंटा मिलती है बिजली,जिम्मेदार अधिकारी नहीं उठाते हैं फोन।

कर्नलगंज,गोण्डा। विद्युत समस्या को लेकर सोमवार को पावर हाउस पर विशाल धरना दिया जायेगा। जिसकी अगुवाई जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह करेंगे। आगामी 12 जून को विद्युत विभाग के खिलाफ प्रस्तावित धरना करनैलगंज पावर हाउस पर दिया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह ने बताया कि क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है जिसे कोई सुनने वाला नहीं है। विभाग की उदासीनता से सरकार की छवि खराब हो रही है और भीषण गर्मी और तपिश से जनता परेशान है।

सरकार की छवि खराब करने में जुटा है विद्युत विभाग-विवेक सिंह

उन्होंने बताया कि जन समस्या को लेकर क्षेत्रवासी सोमवार को करनैलगंज पावर हॉउस पर धरना देंगे। जब तक भंभुआ की लाइट की स्थिति में सुधर नही होगा,तब तक जनता चुप नहीं बैठेगी। उन्होंने जिम्मेदारों की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा करते हुए कहा कि 24 घण्टे में सिर्फ दो घंटा बिजली मिलती है,जिम्मेदार अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं, इतना ही नहीं भंभुआ पावर हॉउस का फ़ोन हमेशा बंद रहता है और एक्सईएन प्रसून त्यागी कभी ऑफिस से बाहर नहीं निकलते। उनको मैंने शिकायती पत्र देकर भंभुआ पावर हॉउस की पूरी समस्या से अवगत कराया लेकिन उस पत्र को कूड़ेदान में फेंक दिया गया। विद्युत विभाग के खिलाफ प्रस्तावित धरना करनैलगंज पावर हाउस पर दिया जायेगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here