Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeMarqueeखेत मे गोमांस का अवशेष मिलने से मचा हड़कंप

खेत मे गोमांस का अवशेष मिलने से मचा हड़कंप

हजपुरा, अम्बेडकरनगर  शिवलीपुर हेड के समीप माउख गांव में खेत में गोवंश का कटा अवशेष मिलने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गोकशी का मामला सामने आने के बाद दिन भर पुलिस महकमें में हड़कंप मचा रहा। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने आनन- फानन में जेसीबी से गोवंश के कटे अवशेष को गड्ढा खोदकर दफना दिया और जांच पड़ताल में जुटी है।
सम्मनपुर थाना क्षेत्र में चोरी छिपे गोकशी का धंधा फल फूल रहा है। ताजा मामले में मिले सबूत इसी तरह इशारा कर रहे हैं। रविवार सुबह माउख गांव के पास कुछ ग्रामीण खेतों की तरफ जा रहे थे। वहां पुल के समीप खेत में गोवंश का कटा अवशेष पड़ा देखा। खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। गांव के पास गो मांश मिलने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। प्रधान की सूचना पर मौके पर सम्मनपुर पुलिस भी पहुंच गई । आनन फानन में जेसीबी बुलाकर चकमार्ग में गड्ढा खोदकर गोवंश के कटे अवशेष को दफना दिया। उधर क्षेत्र में गो मांस  मिलने की खबर से पुलिस के हाथ पांव फूल गए। पुलिस कोई भी जानकारी देने के बजाय मामले को दबाने में जुटी रही। ग्रामीणों ने मामले के पर्दाफाश के साथ ही आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular