श्रद्धा के आगे भीषण गर्मी भी हुई नतमस्तक, पहले बड़े मंगल को सेवा आराधना की रही धूम

0
149
अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। ज्येष्ठ मास के प्रथम बड़े मंगलवार के दिन भीषण गर्मी पवनसुत हनुमान की आराधना, आस्था एव श्रद्धा के आगे नतमस्तक दिखाई दी। जिले में अनेक स्थानों पर बजरंगी के भक्तों ने शिविर लगाकर आने जाने वाले राहगीरों की जमकर सेवा की। हनुमत पूजा के बाद शुरू हुए इन शिविरों में देर शाम तक लोग आते जाते रहे। मन्दिरों व घरों में भजन, सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ।
सिरौलीगौसपुर प्रतिनिधि के अनुसार ज्येष्ठ माह के प्रथम बडे मंगल पर बजरंगबली के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। जगह जगह भंडारे आयोजित कर प्रसाद वितरण किया गया। बदोसरांय कस्बे के हनुमान मंदिर में सुबह से शाम तक भक्तों की लाईन लगी रही। क्षेत्र के मरकामऊ सैदनपुर बदोसरांय राजापुर खोर कोटवाधाम सहित जगह जगह शीतल पेय जल शरबत हलवा पूडी सब्जी छोला चावल बूंदी आदि प्रसाद वितरण के साथ साथ क्षेत्र के सभी हनुमान मंदिरों में पुरे दिन पूजा पाठ होता रहा। बदोसरांय कोटवाधाम डूडी मरकामऊ कटका किन्तूर पंजरौली खोर सैदनपुर रामपुर बिकौली बनौक रमसहांय खजुरिहा दरिगापुर सिरौलीगौसपुर आदि स्थानों पर पूडी सब्जी बूंदी शरबत हलवा आदि सामग्री का पुरा दिन प्रसाद वितरण होता रहा। कस्बा बदोसरांय में सैम सोनी के द्वारा भण्डारे का आयोजन किया गया।बदोसराय जैन पेट्रोल पंप के सामने सुशील यादव के द्वारा छोला चावल हलवा का प्रासाद वितरण किया गया। जिसका शुभारंभ भाजपा मंडल अध्यक्ष सन्तोष पाण्डेय रामनगर विधानसभा संयोजक अमित पाण्डेय प्रह्ललाद कनौजिया पिछड़ा वर्ग मण्डल अध्यक्ष मुकेश यादव विकास मौर्य आलोक कनौजिया आशीष शुक्ला आदि ने पूजा पाठ कर भण्डारे का शुभारंभ कर प्रसाद ग्रहण किया।खोर गांव में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रेम शंकर तिवारी के द्वारा पूड़ी सब्जी बूंदी का प्रसाद वितरण किया गया।
मसौली प्रतिनिधि के अनुसार जेष्ठ माह के प्रथम बड़ा मंगल के अवसर पर क्षेत्र में जगह जगह भण्डारे एव प्याऊ लगाकर भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया तथा भगवतदास हनुमान मंदिर मसौली में मेले का आयोजन किया गया जहाँ पर दूरदराज से आये हजारो भक्तो ने पवनपुत्र हनुमान की पूजा अर्चना कर आरती उतारी।
बड़ा मंगल के अवसर पर कस्बा मसौली, बांसा, बड़ागाँव, भयारा, नैनामऊ, सदरुद्दीनपुर, सफदरगंज, दादरा, रसौली, सिसवारा सहित ग्रामीण अंचलों में जगह जगह प्याऊ लगाकर सर्बत पिलाया गया वही पूड़ी,बूंदी का वितरण किया गया। कस्बा मसौली के प्राचीन भगवतदास हनुमान मंदिर पर मेले का आयोजन किया। ट्रैक्टर ट्रालियों से आये हजारो भक्तो ने पवनपुत्र की पूजा अर्चना की। तथा मंदिर के पुजारी रामलाल दास ने भक्तो को प्रसाद वितरण कर आशीर्वाद दिया। बांसा – बड़ागांव मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालु भगवान राम और उनके परम भक्त मारुतिनंदन हनुमान जी की पूजा अर्चना करने पहुंचे। पूजा अर्चना के बाद दोपहर में मंदिरों में भंडारे का आयोजन किया गया। साथ ही मंदिर परिसरों में हवन भी कराया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने पहुंचकर आहुतियां दीं। प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामकृपाल सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद ने भक्तो को पूड़ी सब्जी , छोला चावल व बूंदी का वितरण किया।
फ़ोटो न 1
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here