“गुड हेल्थ आयुर्वेदा” पर किसी भी प्रकार की रोक नही : खेतान

0
1552

अवधनामा संवाददाता

“गुड हेल्थ आयुर्वेदा” कैप्सूल को बताया स्वाथ्यवर्धक और असरदार

कहा सावधान, सेहत से करें न समझौता, मिलते जुलते नाम से खाएं न धोखा

गोरखपुर। गुड हेल्थ आयुर्वेदा के ऑथराइज डीलर अनुपम खेतान ने प्रेस वार्ता कर बताया की डॉ० विश्वास आयुर्वेदा इन्टरनेशल प्रा०लि० द्वारा निर्मित उत्पाद “गुड हेल्थ आयुर्वेदा” में किसी प्रकार का हानिकारक तत्व नहीं मिलाया जाता है। सभी लोग इसका सेवन कर सकते हैं। यह भूख को बढ़ाने में मददगार है और लीवर को मजबूती प्रदान करता है। लाइसेंसिग प्राधिकारी एवं निदेशक उoप्रo द्वारा प्रदेश में किसी भी प्रकार का क्रय एंव बिकी पर रोक नही है।
“गुड हेल्थ आयुर्वेदा” आयुर्वेदिक औषधि का वितरण वर्तमान मे संपूर्ण उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड में हो रहा है । कम्पनी का उत्पादन आयुष मंत्रालय द्वारा जारी विभिन्न मानक मापदण्डो का पूर्णतया पालन करते हुए किया जाता है । अत्याधुनिक निर्माण इकाई में विभिन्न क्वालिटी चेक्स को ध्यान में रख कर इस औषधि का उत्पादन किया जाता है।

कम्पनी समस्त जनमानस को यह अवगत कराना चाहती है कि डॉ० बिस्वास मेडिकेयर कम्पनी” बारकांथालया, पो० सेवली, तेलनपारा जिला 24 परगना (उत्तर), कोलकाता- 700121 नामक एक कम्पनी द्वारा “गुड हेल्थ कैप्सुल” के नाम से औषधि का उत्पादन किया जा रहा था। जिसकी मार्केटिंग उक्त कम्पनी डॉ० बिस्वास मेडिकेयर कंपनी” वाली औषधि गुड हेल्थ कैप्सुल के नमूनों का परीक्षण सम्बंधित विभाग द्वारा सरकारी लैब में कराया गया तो “गुड हेल्थ कैप्सुल” के सैम्पल में स्टेरॉयड की मात्रा पाई गई। जिसके पश्चात तत्कालीन लाइसेंसिंग प्राधिकारी एवं निदेशक उ०प्र० लखनऊ ने अपने आदेश द्वारा उक्त “डॉ० बिस्वास मेडिकेयर कम्पनी” द्वारा निर्मित “गुड हेल्थ कैप्सुल की बिकी पर तत्काल रोक लगा दी गई थी।
अनुपम खेतान ने बताया की हमारी कम्पनी ‘डॉ० विश्वास आयुर्वेदा इन्टरनेशल प्रा०लि०” का बिस्वास मेडिकेयर कम्पनी” एवं “डॉ० बिस्वास गुड हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड और उसके उत्पाद से किसी प्रकार का कोई संबंध नहीं है एवं “डॉ० विश्वास आयुर्वेदा इन्टरनेशल प्रा०लि०” द्वारा निर्मित ब्रेंड “गुड हेल्थ आयुर्वेदा” एवं “डॉक्टर बिस्वास मेडिकेयर कंपनी द्वारा निर्मित ब्रेंड “गुड हेल्थ कैप्सुल दो भिन्न उत्पाद हैं परंतु दोनों के नाम में समानता होने के कारण हमारे उत्पाद “गुड हेल्थ आयुर्वेदा” के बारे में उपभोक्ता भ्रमित हो रहे हैं जिसके कारण हमारे उत्पाद “गुड हेल्थ आयुर्वेदा” जो पूरी तरह से सुरक्षित है, उससे लोग परहेज करने लगे हैं। जिससे कम्पनी की बदनामी हो रही है और व्यवसाय में काफी नुकसान हो रहा है ।

जबकी सत्य यह है कि “गुड हेल्थ आयुर्वेदा एवं गुड हेल्थ कैप्सुले दो भिन्न उत्पाद हैं जो कि दो अलग अलग कम्पनियों के द्वारा निर्मित किए जा रहा है ।
सम्पूर्ण जांच के बाद यह पाया गया है कि “गुड हेल्थ आयुर्वेदा पूरी तरह से एक सुरक्षित औषधि है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here