परिवार के बिना जीवन नही, विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन

0
96

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। समाज कल्याण युवा संस्था के तत्वावधान में विश्व परिवार दिवस के अवसर पर ष्परिवार के बिना जीवन नहींष् विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
आज गुरुद्वारा रोड स्थित न्यू नामदेव हॉल में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के संस्थापक महासचिव वेद प्रकाश पॉपली ने देशभक्ति के गीत से की। तत्पश्चात उन्होंने संस्था की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और आगामी होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया। गोष्ठी में आए विशिष्ट अतिथि व्यापारी नेता सुरेंद्र मोहन कालरा ने कहा कि परिवार हमारी प्राथमिक पाठशाला है। परिवार में सभी साथ रहकर सभी तरह की समस्याओं का मिलजुल कर समाधान कर सकते हैं। समाज सेवी रवि बख्शी ने कहा किसी भी व्यक्ति का विकास उसके परिवार से होता है। कहा भी जाता है कि परिवार से बड़ा कोई धन नहीं होताए पिता से बड़ा कोई सलाहकार नहीं होताए मां के आंचल से बड़ी कोई दुनिया नहींएभाई से अच्छा कोई मित्र नहींए बहन से बड़ा कोई शुभचिंतक नहींए इसलिए परिवार के बिना जीवन की कल्पना करना कठिन है। अध्यापिका व समाजसेवी वीणा बजाज व गगनदीप ने संयुक्त रूप से कहा कि परिवार से ही बच्चे के चरित्र का सुंदर निर्माण होता है। इसी उद्देश्य को लेकर प्रतिवर्ष 15 मई को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है। परिवार सभी लोगों को जोड़ें रखता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नीना शर्मा ने कहा कि आज के दौर में एकल परिवार का चलन देखने को मिल रहा है। हम ऐसे आयोजन करके संयुक्त परिवार का महत्व को बताना चाहिएए जिससे बच्चे अच्छे संस्कारवान बन सके और उनका मानसिक विकास भी अच्छे ढंग से हो सकता है। इनके अलावा गुलजारी लालए एडवोकेट अशोक पोसवालए प्रेम बिहारी बंसल ने भी विचार प्रकट किए। कार्यक्रम का सफल संचालन वेद प्रकाश पोपली ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here