सड़क हादसे में भाई बहन की मौत से सुमेरपुर में छाया शोक,6 की मौत

0
155

अवधनामा संवाददाता

सुमेरपुर हमीरपुर। चित्रकूट में मंगलवार की सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में जिन 6 लोगो की जान चली गई उनमें कस्बा सुमेरपुर के निवासी भाई बहन भी थे, भाई अपनी बहन का उपचार कराने चित्रकूट जा रहा था लेकिन वे पल झपकते ही दुनिया छोड़ कर चले गए, यह खबर जब सुमेरपुर में आई तो परिवार में कोहराम मच गया और चारो ओर शोक छा गया।
राजकुमार सोनी का 30 वर्षीय पुत्र नितिष्क सोनी उर्फ धर्मेंद्र अपनी बहन निधि सोनी 19वर्ष का इलाज कराने प्रातः 5 बजे कर्वी रेलवे स्टेशन से आटो द्वारा जानकी कुण्ड जाने के लिए रामघाट जा रहे थे आटो में 8 लोग सवार थे तभी अमानपुर गांव के पास हाई वे में ओवर टेक करते समय आटो डंफर की चपेट मे आ गया तो 6 लोगो की मौत हो गई, मरने वालों में तीन लोग अखिलेश, अनिरुद्ध और अतर सिंह निवासी कन्नौज, दो लोग तनिष्क सोनी और निधि सोनी कस्बा सुमेरपुर तथा एक चित्रकूट निवासी निर्भय आटो चालक शामिल है, इस बड़ी घटना की खबर ज्यों ही पता चली सुमेरपुर में मृतक के परिवार में कोहराम मच गया, धीरे धीरे यह खबर पूरे कस्बे में फेल गई जिसने भी सुना वही दुख व्यक्त करता नजर आया, क्यों कि मृतक भाई बहन के पिता राजकुमार सोनी की मृत्यु बीमारी के चलते एक वर्ष पूर्व हो गई थी, तनिष्क सोनी की शादी महज 10 माह पूर्व हुई थी, तनिष्क की असामयिक मौत से उसकी पत्नी अनाथ हो गई है, मृतक भाई बहन अपने पीछे बड़े भाई लक्ष्मी सोनी, मां और पत्नी भाभी को रोता विलखता छोड़ गए है । बेटा बेटी की मौत से मां और उसकी बहू का रो रो कर बुरा हाल हो गया है, समाचार लिखे जाने तक मृतकों के शव कस्बा सुमेरपुर नही आए थे,

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here