शिक्षा में शरीर मन और चेतना के समन्वय की जरूरत – डॉO ओम प्रकाश त्रिपाठी

0
21

दो छात्रों के गोल्ड मेडल ने महाविद्यालय का नाम स्वर्णिम अक्षरों में अंकित किया- डॉO विपिन सिंह

माँ तिलेसरा देवी पीजी कॉलेज में गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों के लिए आयोजित हुआ सम्मान समारोह

अंबेडकरनगर  सफलता एक दिन में नही मिलती, यह निरंतर अभ्यास से प्राप्त होती है l उक्त बाते माँ तिलेसरा देवी पीजी कॉलेज भसड़ा टांडा अंबेडकर नगर में दो गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों को सम्मानित करने पहुँचे  मुख्य अतिथि डॉ जेOबीO सिंह प्राचार्य पंडित राम लखन शुक्ल राजकीय पीजी कालेज आलापुर अम्बेडकरनगर ने कहा l श्री सिंह ने कहा कि  जिन बच्चो को आज हम सभी यहाँ सम्मानित कर रहे है निश्चित रूप से उन्होंने खूब मेहनत की होगी इसका परिणाम है कि उनको महामहिम राज्यपाल (कुलाधिपति) महोदय द्वारा सम्मानित होने के बाद महाविद्यालय भी सम्मानित कर रहा है l श्री सिंह ने आगे समझाते हुए कहा कि आप सभी का लक्ष्य स्पष्ट होना चाहिए जिस भी कार्य को करे तन, मन और समर्पण के साथ करे l कोई भी सफलता प्राप्त करने के लिए अथक परिश्रम के साथ गुरुजनों के कुशल निर्देशन भी होना आवश्यक है l सम्मान समारोह कार्यक्रम का सुभारम्भ मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष, प्रवंधक , व  प्राचार्य ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वालित कर पुष्प अर्पित किया गया l

तपश्चात मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि व अध्यक्ष को प्रबंधक द्वारा पुष्प गुच्छे भेट कर को माला व अंग वस्त्र पहनाकर  स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया l महाविद्यालय परिवार द्वारा सभी अतिथियों के प्रवेश करते समय पुष्प वर्षा कर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया l महाविद्यालय में आये हुए सभी ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और  अभिभावको को बैच लगाकर प्रतिभा सम्मान समारोह का प्रमाण पत्र वितरित कर स्वागत सम्मान  किया गया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि  विपिन सिंह ने कहा कि इस महाविद्यालय के दो पुष्पों ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर पूरे महाविद्यालय को महका दिया है और एक ही महाविद्यालय के दो छात्रों ने जो मेहनत की है उससे सबको शिक्षा लेने और मेहनत करने की जरूरत है l उन्होंने अपने संदेश में कहा कि मेहनत और  प्रयास से सफलता निश्चित हो जाती है l उन्होंने  अभिभावको से आग्रह किया कि  वो बिना काम के महाविद्यालय में भी आ जाया करे ताकि जो कमी दिखे वो सूचित करने  के साथ सुझाव दे ताकि उसे दूर करने का प्रयास किया जा सके l विशिष्ट अतिथि डॉ ओम प्रकाश त्रिपाठी  पूर्व विभागाध्यक्ष  समाजशास्त्र विभाग बीएनकेबी पीजी कालेज अकबरपुर अंबेडकरनगर ने सर्व प्रथम दोनों छात्रों को बधाई और शुभ कामना देते हुए कहा कि  ऐसे ही महाविद्यालय निरंतर बुलंदियों को प्राप्त करे l आप सभी छात्रों को  शरीर मन और चेतना का समन्वय की जरूरत है l बिलुप्त हो रही गुरु – शिष्य परंपरा पर  उन्होंने चिन्ता व्यक्त की l

डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विवि में  इस महाविद्यालय के दो छात्रों ने जो मुकाम हासिल किया है वह महाविद्यालय के लिए गर्व और गौरव का क्षण है l यही नही महाविद्यालय के साथ गुरुजनों , माता पिता और अपने गाँव और क्षेत्र का नाम रोशन किया है l श्री त्रिपाठी ने कहा कि न गर्व से कहो कि हम हिन्दू है और  न  कहो कि हम मुसलमान है l बस फक्र से कहो कि हम बस एक इंसान है l इन दोनों गोल्ड मेडलिस्ट की मेहनत ने महाविद्यालय का नाम इस क्षेत्र में शिखर पर अंकित कर दिया है l जो उच्च शैक्षिक गुणवत्ता और शिक्षकों के मेहनत का प्रतीक है l सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि ने दोनों गोल्ड मेडलिस्टो को महाविद्यालय द्वारा स्मृति चिन्ह , अंग वस्त्र भेंट कर और एक एक इलेक्ट्रिक स्कूटी देकर सम्मानित किया गया l  छात्र छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, देशभक्ति गीत, नाटक, के साथ प्रहसन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए l  कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माo आर पी प्रजापति ने सभी ग्राम प्रधान , क्षेत्र पंचायत सदस्य , अभिभावकों, मुख्य अतिथियों ,  विशिष्ट अतिथियों , महाविद्यालय प्रबंधक , सभी  शिक्षकों एव छात्रों को धन्यवाद ज्ञापित किया l कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ शिवानी श्रीवास्तव व सहयोग एकता सिंह ने किया l  सम्पूर्ण सम्मान समारोह कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में समस्त शिक्षक स्टाफ एवं छात्र छात्राएं लगी रही l कार्यक्रम के समापन के उपरांत जिन  छात्र छात्राओ को टैबलेट मिलना बाकी था उनको मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ जेOबीO सिंह द्वारा टैबलेट का वितरण किया गया l

अंबेडकरनगर l एमO एO संस्कृत विषय में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली शालू वर्मा ने कहा कि एक बार डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मान प्राप्त हुआ था l आज महाविद्यालय परिवार द्वारा मुझे जो सम्मान दे रहा है वह मेरे लिए ही नही  मुझे शिक्षा देने वाले गुरुजनों के लिए सम्मान और गौरव का पल है l मै सभी  छात्र छात्राओ  से कहना  चाहूगी जो इस महा विद्यालय में  अध्ययन कर रहे हैं अपने गुरुजनों के कुशल निर्देशन में खूब मेहनत करे l जो सम्मान आज मुझे मिला है वह इस महाविद्यालय में  अध्ययन कर रहे  सभी छात्र छात्राओ को मिले l

अंबेडकरनगर l बीएड् सह शिक्षा में गोल्ड मेडलिस्ट छात्र निलेश पाण्डेय ने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस महाविद्यालय में हम अध्ययन करके जो गोल्ड मेडल पाने का जो गौरव मुझे मिला है वह महाविद्यालय के कुशल शिक्षण और प्रोत्साहन का प्रतिफल है l

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here