Honda Cars Discount in March 2025 जापान की वाहन निर्माता Honda Cars की ओर से कई बेहतरीन कारों को भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है। अगर आप March महीने में कंपनी की गाड़ी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो किस Car and SUV
भारतीय बाजार में जापान की वाहन निर्माता Honda की ओर से सेडान और एसयूवी सेगमेंट में वाहनों को ऑफर किया जाता है। कंपनी की किसी गाड़ी को अगर आप इस महीने में खरीदने का मन बना रहे हैं तो लाखों रुपये की बचत की जा सकती है। Honda की ओर से किस गाड़ी पर March 2025 में कितना Discount Offer किया जा रहा है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Honda Amaze पर कितना Discount
होंडा की ओर से (Honda March discounts) में अपनी सबसे छोटी कार पर हजारों रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। कंपनी की ओर से होंडा अमेज पर अधिकतम 67200 रुपये के ऑफर इस महीने में मिल रहे हैं। सेडान कार के VX वेरिएंट पर यह ऑफर दिया जा रहा है। जबकि इसके S वेरिएंट पर इस महीने 57200 रुपये तक बचाए जा सकते हैं।
होंडा की वेबसाइट के मुताबिक इस कॉम्पैक्ट सेडान की दूसरी जेनरेशन के बचे हुए स्टॉक पर यह ऑफर दिया जा रहा है। Honda Amaze की दूसरी जेनरेशन की एक्स शोरूम कीमत 7.62 लाख रुपये से हो जाती है। इस सेडान कार के टॉप वेरिएंट 9.96 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है।
होंडा की ओर से मिड साइज सेडान कार के तौर पर Honda City को लाया जाता है। कंपनी की इस गाड़ी को अगर इस महीने में इसके पेट्रोल वेरिएंट को खरीदना है तो इस पर अधिकतम 73 हजार रुपये के ऑफर्स को दिया जा रहा है। इसके साथ ही इसकी एक्स शोरूम कीमत 12.28 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 16.55 लाख रुपये है।
होंडा सिटी के हाइब्रिड वर्जन को खरीदने पर इस महीने सबसे ज्यादा बचत हो सकती है। कंपनी की ओर से इसे खरीदने पर अधिकतम 90 हजार रुपये तक के ऑफर दिए जा रहे हैं। इसकी एक्स शोरूम कीमत 20.75 लाख रुपये से होती है।
Honda Elevate पर होगी हजारों रुपये की बचत
कंपनी की ओर से एलीवेट एसयूवी को मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में लाया जाता है। अगर इस महीने आप होंडा की एलीवेट एसयूवी को खरीदते हैं तो आपको अधिकतम 86 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है। यह ऑफर इसके SV, V और VX वेरिएंट्स पर दिया जा रहा है। इसकी एक्स शोरूम कीमत की शुरुआत 11.91 लाख रुपये से होती है। इसके टॉप वेरिएंट को 16.73 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
एसयूवी के Apex Edition को खरीदने पर अधिकतम 46 हजार रुपये तक की बचत हो सकती है।
Honda Amaze 2024 पर नहीं मिलेगा डिस्काउंट
होंडा की ओर से चार दिसंबर 2024 को ही काम्पैक्ट सेडान कार के तौर पर Honda Amaze की तीसरी जेनरेशन को भारत में लॉन्च किया गया था। कुछ समय पहले ही लॉन्च होने के कारण इस महीने इस गाड़ी पर किसी भी तरह का कोई डिस्काउंट ऑफर नहीं दिया जा रहा है। इंट्रोडक्ट्री कीमत के बाद अब इसे 8.10 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।