अवधनामा संवाददाता
सिद्धार्थनगर। रविवार को ऑल इंडिया मेकरानी तंजीम हलका नौगढ़ की बैठक मदरसा दारुत्तलीमुल इस्लामी वजीराबाद स्थित कार्यालय पर सम्पन्न हुई । बैठक में बिरादरी की तंजीम को और मजबूती प्रदान करने, संगठन को विस्तारित रूप देने, रिक्त पदों पर मनोनयन करने, सामाजिक वा तालीमी माहौल उत्पन्न करने, आपसी मेल मुहब्बत का माहौल बनाने और नए सदस्यों को जोड़ने को लेकर बैठक आयोजित हुई थी। बैठक की अध्यक्षता मेकरानी तंजीम के अध्यक्ष अख्तर कमाल मेकरानी वा संचालन नव नियुक्त जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद अमून मेंकरानी ने की । मीटिंग में आए हुए सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे । तंजीम के सरपरस्त वा अभिभावक मौलाना जलालुद्दीन साहब वजीराबादी ने मीटिंग को खिताब करते हुए कहा की मौजूदा दौर मे समाज में फैले बुराईयों को दूर करने, युवा पीढ़ी को उच्च शिक्षा की तरफ रुचि बढ़ाने की सख्त जरूरत है । यही शिक्षा ही हम सब को अंधेरे से उजाले की तरफ ला सकती है इसलिए हम सब अपने अपने बच्चो को सबसे पहले शिक्षा के लिए प्राथमिकता दे । नव नियुक्त जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद अमून मेकरानी साहब ने कहा की शिक्षा के साथ साथ सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर भी एक जुट रहकर एक अलग पहचान बनाए रखा जाए ताकि समाज में जागरूकता बनी रहे ।सहायक सेक्रेटरी मास्टर शमसुलहक साहब ने अपने संबोधन में कहा की अपने अपने मसायल हम सब अपने तंजीम के स्तर से ही निपटाएं।अंत में अध्यक्ष अख्तर कमाल मेकरानी ने तंजीम की मीटिंग मे आए हुए नए और पुराने मेंबरो का खैर मकदम करते हुए कहा की तंजीम को पराकाष्ठा तक पहुंचाने में आने वाली चुनौतियों वा समस्याओं का सामना करके निदान कराया जायेगा और वरिष्ठ पदाधिकारियों के राय मशविरा से किसी भी चुनौतियों का सामना करके निराकरण कराया जाएगा ।बैठक में अब्दुल कय्यूम ,जववाद अहमद, मोहम्मद शमून मेकरानी, अलहाज मुबाराकल्लाह , मोहम्मद नईम , मुबारक हुसैन , अलहाज इसरारुल्हाक ,अब्दुल अहद , इश्तियाक अहमद , मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।