फिर गरजा बुलडोजर, गैंग लीडर की डेढ़ करोड़ की संपत्ति कुर्क

0
134
अवधनामा संवाददाता
हैदरगढ़ बाराबंकी। फिर गरजा बुलडोजर, बाराबंकी पुलिस व जिला प्रशासन के निर्देश पर नकबजनी व चोरी कर अवैध रूप से धन अर्जन करने वाले गैंग लीडर सहित गैंग के सक्रिय सदस्य की चल, अचल सम्पत्ति कीमत लगभग एक करोड़ 69 लाख 65 हजार रुपये को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर दिया गया।
थाना सुबेहा पुलिस एवं तहसील प्रशासन द्वारा थाना सुबेहा पर पंजीकृत यूपी गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त, गैंग लीडर राम बरन पुत्र जगरूप पासी व सक्रिय सदस्य राजकरन पुत्र जगरूप पासी निवासी ग्राम ठाकुराईन का पुरवा थाना सुबेहा द्वारा नकबजनी व चोरी से किये गये धनोपार्जन से आबादी की जमीन क्रय कर मकान का निर्माण कराया गया। इस सम्पत्ति को अन्तर्गत उप्र गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कुर्क किया गया। कुर्क सम्पत्ति की कुल कीमत लगभग एक करोड़ उनहत्तर लाख पैंसठ हजार रुपये है। इसमें ग्राम ठाकुराईन का पुरवा थाना सुबेहा स्थित दो मकान दो मंजिला व एक दुकान शामिल है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here