अखिलेश यादव की वापसी में लगी होर्डिंग “सत्ताईस का सत्ताधीश” ने गरमाया सियासी पारा

0
115

समाजवादी पार्टी (सपा) मुख्यालय के बाहर एक बार फिर लगी होर्डिंग चर्चा का विषय बन गई है। यहां पर बुधवार को पार्टी के नेता द्वारा लगाई होर्डिंग में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को “सत्ताईस का सत्ताधीश” बताया गया है।

दरअसल उप्र में सर्द होते मौसम के बीच उपचुनावों की तैयारियों और नामांकन के बीच प्रदेश का सियासी पारा काफ़ी गरम हो गया है। सपा नेता जयराम पांडेय ने आज एक लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय के बाहर एक होर्डिंग लगवाई है जिसमें उन्होंने अखिलेश यादव के फोटो के साथ एक पंच लिखवाई है। उन्होंने ​अखिलेश यादव को 24 में बरसा जनता का आशीष, दीवारों पर लिखा है, कौन होगा “सत्ताईस का सत्ताधीश”। सपा कार्यालय के बाहर लगी यह होर्डिंग चर्चा का विषय बन गई है। बताया जा रहा है कि ऐसे होर्डिंग व कई पोस्टर राजधानी में अलग-अलग जगहों पर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों के माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव 2027 के चुनावों में सत्ता में वापसी की तैयारी कर रहे हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here