आजमगढ़। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री चित्रगुप्तवंशीय जनपद सभा के तत्वाधान में प्रातः स्मरणीय भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज का पूजन उत्सव अत्यंत धूमधाम उल्लास पूर्वक दिनांक 23.10.2025 बृहस्पतिवार को श्री चित्रगुप्त मंदिर परिसर हीरा पट्टी में आयोजित किया गया । सर्वप्रथम उपस्थित सैकड़ो कायस्थ समाज के लोगों ने कलम दवात का पूजन किया । तत्पश्चात श्री चित्रगुप्त महाराज का पूजन वंदना व आरती किया।
तदुपरांत मंत्रोच्चार के बीच शास्त्र सम्मत रूप से हवन किया गया जिससे पूरा प्रांगण भक्तिमय हो गया इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष श्री अरुण प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि ब्रह्मा की काया से उत्पन्न होने के कारण इस समाज को कायस्थ कहा जाता है । यह समाज निरंतर अपनी कर्मठता से देश व समाज को हमेशा एक दिशा देता रहता है । डॉ राजेंद्र प्रसाद , लाल बहादुर शास्त्री , नेताजी सुभाष चंद्र बोस , स्वामी विवेकानंद जैसे अन्य महापुरुषों के योगदान को कौन विस्मृत कर सकता है ।
आज जरूरत है कि हम सब अपने पूर्वजों से सीख लेते हुए सदैव समाज व देश के प्रति कृत संकल्पित रहे , कायस्थ समाज शुरू से स्वावलंबी रहा है हमें आज यह संकल्प लेना है की हम सभी एक जुट होकर समाज व राष्ट्र निर्माण के कार्य में लग जाए तथा एक प्रखर समाज की रचना करें । अंत में प्रसाद वितरण करके कार्यक्रम का समापन किया गया ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष संतोष कुमार श्रीवास्तव , प्रहलाद श्रीवास्तव , डॉ नरेंद्र श्रीवास्तव , अजीत प्रसाद वर्मा , सुनील श्रीवास्तव , रवि शंकर लाल , राम नारायण लाल , नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव , कृष्ण स्वरूप श्रीवास्तव , डॉक्टर पी एन श्रीवास्तव , मनोज कुमार अस्थाना , विनय कुमार श्रीवास्तव , नागेंद्र लाल श्रीवास्तव , अमन वर्मा , दुर्गेश श्रीवास्तव , डॉक्टर भक्तवत्सल, जगदंबा लाल श्रीवास्तव , अनिकेत श्रीवास्तव , आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।





