दूनिया का सबसे बड़ा जंगजू, ईरान से डरता हैः विदेशमंत्री

0
151

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ का कहना है कि अमरीका जो ख़ुद दुनिया में सबसे अधिक हथियारों को बेचने वाला है, ईरान पर लगे हथियारों के प्रतिबंधों के हटने से भयभीत है।

विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने शनिवार को अपने ट्वीटर हैंडल पर अमरीका द्वारा दूसरे देशों को बेचे जाने वाले हथियारों के आंकड़ों का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि अमरीका काफ़ी समय से दुनिया में सबसे अधिक अपने सैनिकों पर ख़र्च कर रहा है.

 

और दुनिया का सबसे बड़ा हथियारों का विक्रेता भी है, युद्ध की आग भड़काने वाला, युद्ध के लिए उकसाने वाला और झड़पों से फ़ायदा उठाने वाला अमरीका ही रहा है।

 

जवाद ज़रीफ़ ने कहा कि इसके बावजूद अमरीका के विदेशमंत्री माइक पोम्पियो इतना ज़्यादा ईरान के बारे में जो 1979 तक अमरीका के हथियारों का मुख्य ख़रीदार रहा है, चिंतित हैं कि तेहरान हथियारों का भंडार करने के प्रयास में है।

अमेरिका के विदेशमंत्री माइक पोम्पियो ईरान पर अधिक से अधिक दबाव डालने की नीति के परिप्रेक्ष्य में ईरान पर हथियार ख़रीदने पर जो प्रतिबंध लगा हुआ है उसकी अविध में वृद्धि कराये जाने के इच्छुक हैं।

ज्ञात रहे कि ईरान पर हथियारों की ख़रीदारी के संबंध में राष्ट्रसंघ की ओर से जो प्रतिबंध लगे हुए हैं वे जारी वर्ष के अक्तूबर महीने में समाप्त हो रहे हैं।

जानकार हल्कों का मानना है कि हथियारों की ख़रीदारी पर लगे प्रतिबंधों की समाप्ति के बाद ईरान रूस से हथियार ख़रीद कर अपनी सैन्य शक्ति को और मज़बूत कर लेगा और यह वह चीज़ है जो अमेरिका और इस्राईल को किसी भी स्थिति में पसंद नहीं है और उन्हें अभी से चिंता सताने लगी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here