अवधनामा संवाददाता
नागरिकों के लिए यातायात सुगम बनाना प्राथमिकता
एनएचएआई पर अवैध कटों को बंद कर ब्लैक स्पॉट पर पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश
बंद किये गए अवैध कटों को पुन: खोलने वालों पर होगी दण्डात्मक कार्यवाही : एडीएम
ललितपुर। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने आज कैलगुवा तिराहा का निरीक्षण कर निर्माणाधीन अण्डरपास कार्य का जायजा लिया।जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य का अवलोकन करते हुए एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि त्वरित गति से अण्डर पास का शेष कार्य पूर्ण कराया जाए, ताकि आम लोगों के लिए यातायात सुमग हो सके। इसके साथ ही उन्होंने एनएचएआई पर अवैध कटों को बंद करने तथा ब्लैक स्पाट्स पर पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता से समझौता न हो, इसलिए गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उक्त के सम्बंध में अपर जिलाधिकारी वि./रा. अंकुर श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद में एनएचएआई पर जो अवैध कट बंद किये गये हैं, यदि उन्हें पुन: खोलने या क्षतिग्रस्त करने वालों पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। मौके पर मौजूद एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि विद्युत विभाग द्वारा पोल्स को समय से शिफ्ट न करने के कारण अण्डर पास के कार्य में विलम्ब हुआ, वर्तमान में विद्युल पोल शिफ्ट करने का कार्य प्रारंभ हो चुका है जो लगभग 20 दिनों के भीतर पूर्ण हो जाएगा। मेन ट्राफिक को डायवर्ट करने के लिए अण्डर पास के दोनों ओर सर्विस रोड बनाये जाने का कार्य किया जाना है, जिसमें से एक सर्विस रोड बन चुकी है, एक सर्विस रोड का कार्य विद्युत पोल हटने के बाद प्रारंभ कर दिया जाएगा, दोनो सर्विस रोड तैयार होने पर मेन ट्राफिक को उन पर डायवर्ट करके अण्डर पास का कार्य शुरु किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी कार्य स्टेप वाई स्टेप पूर्ण किये जाने हैं, सम्पूर्ण कार्य लगभग 10 में पूर्ण कर लिए जायेंगे। इस अवसर पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआई सुनील कुमार जैन, प्रोजेक्ट हेड क्यूव हाईवे अनिल कुमार शर्मा, इंजीनियर ब्लूम कम्पनी रवि शर्मा आदि उपस्थित रहे।