टांडा पालिका प्रशासन द्वारा जगह जगह गिरी अलाव के लिये लकड़ी बिल्कुल गीली

0
19

टांडा अम्बेडकरनगर   देश व प्रदेश में सत्तारूढ़ दोहरी इंजन की सरकार के टांडा नगर कार्यालय के नीचे नगरपालिका परिषद टांडा द्वारा अलाव की व्यवस्था है। परन्तु नगरपालिका परिषद टांडा के ठेकेदार द्वारा गीली व ना जलने वाली लकड़ी गिराकर सरकारी धन का दोहन किया जा रहा है। इतना ही नहीं सत्ताधारी पार्टी के किसी भी नेता व नगरपालिका परिषद टांडा के अधिकारियों की दृष्टि इस ओर नहीं हो रही है। दोनों पर ही मदमस्त सत्ता का नशा चढ़ा हुआ है।आम जनता ठंड से मरे तो मरे इससे न तो ठीकेदार को कोई मतलब न तो पालिका प्रशासन को।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here