कोठी ग्राम पंचायत की महिला ग्राम प्रधान नया इतिहास रचने में लगी

0
99

The woman village head of Kothi Gram Panchayat started creating new history

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। (Barabanki) बाराबंकी की ग्राम पंचायत कोठी में नवनिर्वाचित महिला ग्राम प्रधान शिव नंदिनी  वर्मा ने ग्राम पंचायत के सभीरहा है उन्होंने बताया कि हमारी ग्राम पं गांव में मच्छर मारने वाली दवाई नाली नापदान झाड़ियों में डलवाया है , इसके अलावा पूरी ग्राम पंचायत की नालियों को साफ सुथरा करवाने का भी काम शिव नंदनी के द्वारा किया गया है श्रवण चौहान के साथ फोन पर साक्षात्कार के दौरान  नंदिनी ने बताया कि ग्राम पंचायत में साफ सुथरा माहौल रखने के लिए ग्राम पंचायत के नालियों को पहले तो सफा कराया गया है इसके बाद उन नालियों में मच्छर मारने वाली दवाई डलवा कर साफ सुथरा रखने का काम किया जा रहा है उन्होंने बताया कि हमारी ग्राम पंचायत में 12 गांव हैं सभी गांव में यह कार्य कराए गए हैं गौरतलब है कि अभी तक नवनिर्वाचित महिला ग्राम प्रधान अन्य ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम नहीं हुआ है लेकिन उसके बावजूद भी विकास की भावना लेकर ग्राम पंचायत में लगातार कार्य करा रही हैं जिसकी सराहना चारों तरफ हो रही है ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here