WHO की टीम को कम उम्मीद है कि कोरोना मामले की आंच चीन पर आयेगी

0
162

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की टीम चीन के वुहान शहर का चप्पा-चप्पा छानने में लगी है. इस टीम को चीन का पूरा सहयोग भी मिल रहा है मगर इस टीम को इस बात की उम्मीद बहुत कम है कि इस खोजबीन में कोरोना की पैदाइश के कारणों का पता चल सके.

दरअसल चीन के वुहान शहर पर ही यह इल्जाम है कि कोरोना की उत्पत्ति यहीं हुई और यहीं से कोरोना दुनिया में फैला. अमेरिका शुरू से ही चीन पर कोरोना फैलाने का इल्जाम लगाता रहा है. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कोरोना वायरस को चीनी वायरस ही कहते थे.

WHO की टीम चीन के वुहान शहर की ख़ाक छानने के लिए इसी वजह से गई है कि वह इस बात का पता लगा सके कि क्या कोरोना की उत्पत्ति चीन में ही हुई थी. इस टीम में दस देशों के विशेषज्ञों को शामिल किया गया है.

चीन में कोरोना की उत्पत्ति की जगह तलाशने गई यह टीम अस्पतालों, बाज़ारों, सामुदायिक और प्रशासनिक केन्द्रों के साथ ही अनुसंधान संस्थानों का दौरा भी कर रही है. टीम ने स्थानीय लोगों से भी इस सम्बन्ध में बातचीत की है. कोरोना वायरस की उत्पत्ति कहाँ से हुई और कैसे हुई की जानकारी जुटाने के लिए टीम ने वुहान इन्स्टीट्यूट ऑफ़ वायरोलाजी का दौरा भी किया.

यह भी पढ़ें : पंचायत चुनाव को लेकर हाईकोर्ट सख्त, जानिये आयोग और सरकार से क्या कहा

यह भी पढ़ें : FIR के बाद ग्रेटा ने दोहराया किसान आन्दोलन को समर्थन, धमकी से नहीं डरूँगी

यह भी पढ़ें : धन्नीपुर मस्जिद की ज़मीन पर इन महिलाओं ने जताया मालिकाना हक़

यह भी पढ़ें : यूपी में बारिश के साथ ही फिर लौटेगी ठंड

इस टीम के सदस्य पीटर दास जक के मुताबिक़ हम लोग यहाँ के सभी प्रमुख लोगों से वह ज़रूरी सवाल पूछ रहे हैं जिसे पूछे बगैर मामले की तह तक नहीं पहुंचा जा सकता. इस टीम के सदस्यों को चीन की सरकार ने कड़ी सुरक्षा मुहैया कराई है. यह वायरस के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी जुटा रहे है मगर इस टीम के लोग पत्रकारों से दूरी बनाकर भी रख रहे हैं. कहीं जवाब देना भी पड़ता है तो बहुत नपा तुला बोलते हैं और ऐसी गुंजाइश नहीं छोड़ते जिससे बात करने वाला किसी नतीजे पर पहुँच सके.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here