जलालपुर।अम्बेडकरनगर।4 वर्ष से शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है मामला जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां युवती की मां ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि मेरी 19 वर्षीय पुत्री जो घर पर रहती थी जिसे विपक्षी करन राजभर निवासी मठिया थाना जैतपुर एक मनबढ किस्म का व्यक्ति है मेरे घर के बगल इसकी रिश्तेदारी है जहां वह अक्सर अपनी बहन के घर आता जाता था जो लगभग 4 वर्ष से शादी का झांसा देकर मेरी पुत्री के साथ दुष्कर्म करता रहा 1 जुलाई को विपक्षी अपनी बहन के घर आया जब उससे शादी की बात की गई तो शादी करने से इनकार कर दिया और भद्दी भद्दी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दिया था पुलिस ने युवती की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया इसी बीच 8 जुलाई को सुबह करीब 7:00 बजे थाना क्षेत्र के विजयनगर चौराहा से वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया। जैतपुर थाना अध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया कि वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है