अवधनामा संवाददाता
हमीरपुर। जनपद की राठ विकासखंड क्षेत्र के गिरवर गांव में भ्रष्टाचार की पोल खोलने वाले ग्रामीणों को मजबूरन अब बंदूक का सामना करना पड़ रहा है। मामला कुछ ऐसा है कि राठ कोतवाली क्षेत्र के गिरवर गांव में क्षेत्र पंचायत सदस्य और ब्लॉक के कर्मचारियों की मिली भगत से करीब दो वर्ष पूर्व लाखों के धन को बंदरबांट कर सूबे के योगी सरकार की भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। जब गांव के कुछ सजग और जागरूक नागरिकों ने इस मामले को संबंधित अधिकारियों से शिकायत की तो स्थानीय अधिकारियों ने पूरे मामले पर जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया था।
बस यहीं से लीपापोती का खेल शुरू होता है।
लेकिन सजग ग्रामीणों ने जब जांच रिपोर्ट आने तक जमीनी काम कराने से रोका तो भ्रष्टाचारियों का दुस्साहस उनके सर चढ़ गया और बंदूक की नोक पर काम कराया जाने लगा….जिसको लेकर उपजिलाधिकारी महोदय की मॉनिटरिंग में जांच और दूसरी तरफ बंदूक की नोक पर लीपा पोती…..???
इस पूरी घटना से निश्चित रूप से स्थानीय प्रशासन पर सवालिया निशान भी खड़े होते हैं।
लेकिन एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय के गोल चबूतरे में भ्रष्टाचार विरोधी और प्रशासन के विरोध में जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच कर भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही करने की गुहार लगाई। अब देखना यह है कि आखिर इस पर क्या कार्रवाई की जाएगी या फिर मामले को ठंडे बस्ते में दबाकर रख दिया जाएगा।