Thursday, January 22, 2026
spot_img
HomeMarqueeग्रामीणों ने जिलाधिकारी से कच्ची सड़क को पिच कराने की मांग किया

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से कच्ची सड़क को पिच कराने की मांग किया

महराजगंज। जनहित संघर्ष समिति बागापार के बैनर तले दर्जनों ग्रामीण सोमवार को जिलाधिकारी से मिले। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत बागापार के बहेरवा टोले से परसिया, विजयपुर एवं पंडितपुर सहित दर्जनों गांव को जोड़ने वाली कच्ची सड़क को पिच करवाने की मांग की। संघर्ष समिति के अध्यक्ष रवींद्र जैन ने बताया कि ग्राम पंचायत बागापार टोला बहेरवा से ग्राम पंचायत परासखाड़ के परसिया टोले को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग कच्चा एवं जर्जर है। इस रास्ते से बहेरवा, बलिरामपुर, परसिया, पंडितपुर, डिहुलिया, परासखॉड़, बड़हरा राजा, सोइया टोला, शेखपुरवा, झुंगवा, विजयपुर सहित दर्जनों गांव के लोग आवागमन करते हैं।

सड़क कच्ची एवं जर्जर होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बरसात के दिनों में सड़क पानी से डूब जाता है, जिससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें होती है। क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोगों का बागापार कस्बा तक आने का यह प्रमुख मार्ग है। ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क के पिच हो जाने से दर्जनों गांव के लोगों को सहूलियत मिलेगी। इस मौके पर अंगद चौहान, हरीश आर्य, शैलेश यादव, धर्मेंद्र बौद्ध, रामहरख साहनी धर्मेंद्र सिंह, विद्यासागर यादव, रमेश साहनी, गणेश चौहान, सुनील सिंह, कमलेश शर्मा, प्रदीप सिंह, सुभान अली आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular