तीन माह पहले सात सफाई कर्मीयों का हुआ था स्थानांतरण, जिम्मेदार बने मूकदर्शक, आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां
बढ़नी सिद्धार्थनगर। विकास खंड बढ़नी में तैनात पंचायत सहायक राम विलास राय की छत्रछाया में सफाई कर्मीयों की मनमानी हावी है । जिससे ग्राम पंचायतों की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। जिसके संबंध में ग्राम प्रधान पकडिहवा यशोदानंद मिश्र ने मुख्य विकास अधिकारी सिद्धार्थ नगर को लिखित शिकायती पत्र देते हुए बताया कि जिला पंचायतराज अधिकारी द्वारा अपने आदेश संख्या-2164 दिनांक-10.07.2025 को फूलचन्द सफाई कर्मचारी को ग्राम पंचायत धनौरा काशी प्रसाद से ग्राम पंचायत पकडिहवा मे स्थानान्तरित किये जाने का आदेश पारित किया गया था।
लेकिन उक्त सफाई कर्मचारी फूलचन्द द्वारा उक्त आदेश का आनुपालन नही किया गया है तथा सहायक विकास अधिकारी (पं०) के संरक्षण में लगातार वेतन प्राप्त कर रहा है। सफाई कर्मी द्वारा ग्राम पंचायत में योगदान न करने के कारण ग्राम पंचायत की सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सहायक विकास अधिकारी (पं०) बढनी का है। बताते चलें यही हाल अन्य ग्राम पंचायतों का भी है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मुख्य विकास अधिकारी सिद्धार्थनगर के अनुमोदन दिनांक 08.07.2025 के क्रम में जनहित में गांव की साफ-सफाई व्यवस्था सुदृढ़ किये जाने के उददेश्य से कुल सात सफाई कर्मियों का स्थानान्तरण निम्न ग्राम पंचायतों में किया गया था।
जिसमें शिवशंकर का हसुडी उर्फ गजेहड़ी से कल्याण नगर उर्फ हृदय नगर , फूलचन्द का धनौरा काशी प्रसाद से पकडिहवा , लक्ष्मण का जमधरा से भावपुर उर्फ गुलरी, रामधनी का जिगनिहवा उर्फ धनौरी से जमधरा, रामस्वरूप का देबरुआ से शिवपुर लंगडी, सुमेर का महादेव बुजुर्ग से बनचौरी, चन्द्रकान्त का खड़कुईया नानकार से कल्याण नगर उर्फ हृदयनगर करते हुए सम्बन्धित सफाई कर्मियों को आदेशित किया गया था कि तत्काल कार्यमुक्त होकर अपने योगदान की सूचना सम्बन्धित सहायक विकास अधिकारी (पं०) के माध्यम से कराना सुनिश्चित करें लेकिन अभी तक उसका पालन नही किया जा रहा है। जिससे ग्राम पंचायतों की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। और गांव की जनता परेशान हो रही है। उक्त संबंध में एडीओ पंचायत रामविलास राय का कहना है कि कुछ सफाई कर्मी अभी तक रिलीव नही हुए थे, पुराने जगह पर ही ड्यूटी कर रहे थे। जल्द ही समस्या का समाधान किया जा रहा है।





