अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर न्याय की गुहार लगाने आए पीड़ित नईम अहमद पुत्र स्व हसमद ग्राम -जमीन दसॉव, तहसील बूढ़नपुर, जिला आजमगढ़ हाल मुकाम ग्राम भगतपुर नई बस्ती पोस्ट- बिलरियागंज तहसील-सगडी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ का निवासी हूँ। मेरा अ० सं० 1007 रकबा 343 हे0 का 1/3, 114 हे0 अर्थात 282 कड़ी जरिए रजिस्टेड बैनामा दिनांक 20/03/1993 को गांव ग्राम भगतपुर बिलरियागंज में हासिल किया। बैनामा लेने के पश्चात हमने अपनी जमीन पर मकान निर्माण कराया। हम रोजी रोटी के सिलसिले में मुम्बई रहता था । उक्त मकान को हमने मंगरू पुत्र इमामुद्दीन को किराये पर दे रखा था। प्रार्थी जब मुम्बई से घर पर आया तो उक्त मकान को खाली करने के लिए कहा तो उस वक्त मंगरू व उनके भाई लोग मिलकर हमको को मारे, पीटे और मकान खाली करने से इनकार कर रहे हैं। अतः हमारे बैनामा शुदा जमीन पर निर्मित मकान को मंगरू एवं उनके भाई से खाली करा कर हम हमको को सुपुर्द किए जाने की प्रार्थना पत्र को ध्यान में रखते हुए उचित कार्यवाई करने की मांग की ताकि की जान माल की रक्षा हो सकें मिला उचित कार्यवाही का आश्वासन।