थाने में तहरीर देकर पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

0
230

अवधनामा संवाददाता’

पैतृक भूमि पर भू माफियाओं की है तेरी नजर
हाथापाई के दौरान दबंगों ने की 50000 की छती

आजमगढ़। जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जवाहिर ग्राम समेदा ने सिधारी थाना में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई प्राप्त समाचार के अनुसार जवाहिर पुत्र राजधारी ग्राम समैदा थाना सिधारी का मूल निवासी है जिसका पैतृक जमीन समेदा में है अपनी जीविका चलाने के लिए टी न शेड डालकर चाय पानी वह किराना की दुकान खोला था परंतु गांव के ही बगल चौहान बस्ती के भूमाफिया मेरी भूमि पर कब्जा करने की नियत से मेरे दुकान पर रामाधार चौहान केदार चौहान दुर्ग विजय चौहान सहित दर्जनों लोग आए गाली गुप्ता देकर मारने पीटने लगे पीड़ित ने विरोध किया तो दुकान के सामान व दुकान को बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त कर दिया ग्रामीणों के पहुंचने पर भू माफिया जान से मारने की धमकी देते हुए भाग खड़े हुए पीड़ित ने सिधारी थाना को प्रार्थना पत्र सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है पीड़ित का आरोप है कि इस घटना में लगभग 50000 की क्षति हुई है जो इसके जीवन जीविका की मुख्य साधन थी ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here