चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने लाभार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र
योगी सरकार ने कन्या भ्रूण हत्या पर लगाया अंकुश, प्रदेश में बढ़ा लिंगानुपात
ध्यानार्थ आदरणीय डेस्क इंचार्ज/सम्पादक जी
कृपया इस खबर को बाटम में पूरा स्पेश देने की कृपा करें
उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूरा होने पर तीन दिवसीय विकास उत्सव और मेले का समापन गुरुवार को हुआ। तीसरे दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने किया। उन्होंने विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया साथ ही लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए। तीसरे दिन सभी तहसील मुख्यालयों पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। दिव्यांग जनों को ट्राइसाइकिल और पेंशन प्रमाण पत्र भी दिए गए।
तीन दिवसीय विकास उत्सव में पहले दिन सरकार की ओर से जिले के प्रभारी मंत्री सतीश शर्मा, दूसरे दिन एम एल सी और पूर्व जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह और तीसरे दिन राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। साथ में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, विधायक राकेश प्रताप सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ल भी मौजूद रहे।
राज्य मंत्री महेन्द्र सिंह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और रोजगार को लेकर समर्पित है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत वापस हुई है। उत्तर प्रदेश सरकार का बजट आठ लाख करोड़ रुपए से अधिक हो गया है। प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय में दो गुनी वृद्धि हुई है।
जिला पंचायत सदस्य राजेश अग्रहरि ने कहा कि आठ वर्षों में सरकार ने आधी आबादी का सशक्तिकरण किया है।आज कोई भी महिला बेरोजगार नहीं है। अमेठी जिले में 31475महिलाएं लखपति दीदी बनी है।
विकास उत्सव के द्वितीय सत्र की थीम सामाजिक कल्याण एवं लाभ वितरण के समापन सत्र में पहुंचे गौरीगंज के विधायक राकेश प्रताप सिंह जी ने विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया, वहीं उन्होंने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई करने के साथ ही 6 माह के बच्चों को प्रथम बार अन्नप्राशन कराया। विधायक गौरीगंज ने 15 दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल, दो दिव्यांगों को कान की मशीन, एक को छड़ी तथा एक दिव्यांग को एम0आर0 किट व पेंशन प्रमाण पत्र वितरित किया। इसके साथ ही 10 छात्रों को टैबलेट, मनरेगा योजना के अंतर्गत 100 दिन का कार्य करने वाले पांच मनरेगा श्रमिकों को प्रमाण पत्र, निपुण भारत के अंतर्गत निपुण विद्यालय होने पर 25 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के 10 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के तहत 24 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग के निर्धन व्यक्तियों हेतु संचालित शादी अनुदान योजना के अंतर्गत आठ लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, बाबा साहब अंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना के तहत सात लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अन्य पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों हेतु निशुल्क ओ लेवल एवं सीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के तहत 11 लाभार्थियों को जो प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं उनको प्रमाण पत्र, खादी ग्रामोद्योग विभाग के अंतर्गत ऐसे ग्राम प्रधान जिनकी ग्राम पंचायत में अधिक इकाइयां अथवा अधिक धनराशि की इकाइयां स्थापित हुई हैं ऐसे पांच ग्राम प्रधानों को रुपए दो 2000 का पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र तथा अंग वस्त्र एवं संस्कृति विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए वाद्य यंत्रों का 3 ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों को दिया गया।
Also read